UP: 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर करता था फोन, फिर अकाउंट पर कर देता था हाथ साफ

यूपी की राजधानी लखनऊ में एटीएस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो लोगों को कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होने और लॉटरी के नाम पर चूना लगाता था. आरोपी फोन के जरिए लोगों को झांसा देता था और फीस के नाम पर पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेता था. पुलिस ने आरोपी से 11 मोबाइल, 4 एटीएम, 12 एक्टिवेटेड सिम, 2 पासबुक जब्त किए हैं.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 07 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में एसटीएफ की टीम ने 'कौन बनेगा करोड़पति' सहित लॉटरी लगने और खजाना जीतने जैसे स्कीम का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, ठग लोगों से ये कहकर पैसे लेता था कि उनका नाम कौन बनेगा करोड़पति में आ गया है, वहीं दूसरी तरफ और भी स्कीमों का हवाला देता था और फोन कॉल करके लोगों को कहता था कि आपकी लॉटरी लग गई है जिसकी रकम लेने के लिए कुछ फीस देनी होगी. 

Advertisement

ऐसे स्कीम में नाम आने और मोटी इनाम की राशि पाने का लालच देकर  लोगों से मोटी रकम फर्जी बैंक खाते में ट्रांसफर करवाकर हड़प लेता था. इसके बाद लोगों को अपने साथ हुई ठगी का एहसास होता था.

काफी दिनों से लखनऊ एसटीएफ को जलसाजों द्वारा ठगी करने की सूचना मिल रही थी. मुखबिर ने एसटीएफ को फोन पर कॉल करके सूचना दी कि एसटीएफ को जिस जालसाज ठग की तलाश है वो बाराबंकी के शालीमार मन्नत अपार्टमेंट में मौजूद है.

लोगों को ऐसे बनाता था बेवकूफ

इसके बाद तुरंत एसटीएफ की टीम मुखबिर के बताए हुए पते पर बाराबंकी पहुंची और जालसाज मोहम्मद नियाज़ को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त  मोहम्मद नियाज़ ने एसटीएफ को बताया कि,वह भोले-भाले व्यक्तियों से कौन बनेगा करोड़पति में नाम आने और लॉटरी लग जाने के साथ साथ खजाना जीतने जैसे प्रलोभन देकर फोन कॉल करता था. फिर उनसे से फर्जी बैंक खाते में रुपए डलवा लेता था.

Advertisement

4 एटीएम, 12 सिम बरामद

अभियुक्त नियाज ने बताया कि जिन पैसों को वह फर्जी खातों में डलवाता था उन पैसों को उस खाते से निकालने के लिए बैंक अकाउंट खुलवाते वक्त इस्तेमाल किए फर्जी डॉक्यूमेंट पर सिम लेता था.

उसी सिम कार्ड के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग के जरिए वह अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लेता था. लखनऊ एसटीएफ को आरोपी के पास से 11 मोबाइल, 4 एटीएम, 12 एक्टिवेटेड सिम, 2 पासबुक, 28 व्हाटसप स्नैप शॉट मिले हैं.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement