उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने अवैध असलहों के बल पर लोगों से जबरन वसूली और लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसपी बांदा की अगुवाई में पुलिस ने पैलानी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 17 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में फतेहपुर, रायबरेली, कानपुर और चित्रकूट के अपराधी शामिल हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 8 चार पहिया वाहन, साढ़े 4 लाख रुपये नकद और अवैध हथियार बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक, ये गिरोह सड़क चलते लोगों को पहले धमकाकर पकड़ते थे, फिर उन्हें जुए की आड़ में फंसा कर कीमती सामान दांव पर लगवाते थे. जीतने पर असलहे के बल पर उनके पैसे और सामान लूट लेते थे. ASP शिवराज ने बताया कि ये आरोपी जुआ और वसूली की आड़ में सक्रिय थे और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बताया गया कि ये गैंग बांदा के अलावा फतेहपुर, हमीरपुर, चित्रकूट और महोबा जिलों में भी सक्रिय था. पुलिस की चार टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को घेरा और मौके से गिरफ्तार किया है. हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान 6 आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है.
इस कार्रवाई को बांदा पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की संपत्ति की जांच की जा रही है और भविष्य में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई संभव है. पुलिस ने गिरफ्तार शातिर बदमाशों को जेल भेज दिया है. एसपी ने इनकी संपत्ति जांच करने के निर्देश दिए हैं.
सिद्धार्थ गुप्ता