UP: हथियारों के दम पर लूटपाट करने वाले 17 बदमाश गिरफ्तार, 8 गाड़ियां-लाखों की नकदी बरामद

बांदा पुलिस ने अवैध असलहों के दम पर लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया. 17 बदमाश गिरफ्तार हुए, जिनके पास से 8 वाहन, 4.5 लाख रुपये और हथियार बरामद हुए हैं. दरअसल, आरोपी राहगीरों को धमका कर जुए में फंसाते और कीमती सामान लूट लेते थे. पुलिस ने ASP के नेतृत्व में छापा मारा है. वहीं, 6 बदमाश फरार हैं.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने अवैध असलहों के बल पर लोगों से जबरन वसूली और लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसपी बांदा की अगुवाई में पुलिस ने पैलानी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 17 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में फतेहपुर, रायबरेली, कानपुर और चित्रकूट के अपराधी शामिल हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 8 चार पहिया वाहन, साढ़े 4 लाख रुपये नकद और अवैध हथियार बरामद किए हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, ये गिरोह सड़क चलते लोगों को पहले धमकाकर पकड़ते थे, फिर उन्हें जुए की आड़ में फंसा कर कीमती सामान दांव पर लगवाते थे. जीतने पर असलहे के बल पर उनके पैसे और सामान लूट लेते थे. ASP शिवराज ने बताया कि ये आरोपी जुआ और वसूली की आड़ में सक्रिय थे और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बांदा में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़... तमंचों की डिलीवरी से पहले दो तस्कर गिरफ्तार, जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में हथियार बरामद

बताया गया कि ये गैंग बांदा के अलावा फतेहपुर, हमीरपुर, चित्रकूट और महोबा जिलों में भी सक्रिय था. पुलिस की चार टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को घेरा और मौके से गिरफ्तार किया है. हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान 6 आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है.

Advertisement

इस कार्रवाई को बांदा पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की संपत्ति की जांच की जा रही है और भविष्य में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई संभव है. पुलिस ने गिरफ्तार शातिर बदमाशों को जेल भेज दिया है. एसपी ने इनकी संपत्ति जांच करने के निर्देश दिए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement