Anant Chaturdashi 2024: 17 सिंतबर को बंद रहेंगी मीट की दुकानें, योगी सरकार का आदेश

योगी सरकार ने जैन धर्म के प्रमुख पर्व अनंत चतुर्दशी के अवसर पर प्रदेश में पशुवधशालाओं और मीट-मांस की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि जैन धर्म के अनुयायियों का सर्वोच्च पर्व 'दशलक्षण' 8 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर को 'अनंत चतुर्दशी' के दिन संपन्न होगा.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो). योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जैन धर्म के प्रमुख पर्व अनंत चतुर्दशी के अवसर पर प्रदेश में पशुवधशालाओं और मीट-मांस की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं. मामले में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं. ताकि प्रदेश में शांति और सौहार्द का माहौल कायम रहे.

Advertisement

नगरीय विकास विभाग ने बताया कि जैन धर्म के अनुयायियों का सर्वोच्च पर्व 'दशलक्षण' 8 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर को 'अनंत चतुर्दशी' के दिन संपन्न होगा. यह दिन जैन धर्म का एक प्रमुख धार्मिक त्योहार है, जिसे प्रदेश के लाखों जैन अनुयायी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाते हैं.

ये भी पढ़ें- Paryushan Parv 2024: जैन धर्म का महापर्व पर्युषण शुरू, व्रत-तप-साधना से होगी आत्मशुद्धि

जैन समुदाय ने इस त्योहार के अवसर पर प्रदेश में सभी पशुवधशालाओं और मांस की दुकानें बंद रखने का अनुरोध किया है. जैन समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और उनके अनुरोध के सम्मान में उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि 17 तारीख को पूरे प्रदेश में सभी पशुवधशालाओं और मांस की दुकानें बंद रखी जाएंगी.

इस आदेश के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि राज्य में शांति और सद्भाव का माहौल कायम रहे. साथ ही जैन समुदाय के इस प्रमुख त्योहार (दशलक्षण) का सम्मान किया जा सके. बता दें कि यह पर्व भगवान महावीर स्वामी के मूल सिद्धांत 'अहिंसा परमो धर्म, जिओ और जीने दो' की राह पर चलना सिखाता है और मोक्ष के द्वार खोलता है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement