अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हराने वाले कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने दिल्ली आकर गांधी परिवार से मुलाकात की है. वह रायबरेली से राहुल गांधी की जीत का प्रमाण पत्र लेकर आए थे. इस दौरान उन्हें सोनिया गांधी की ओर से सलाह दी गई है.
किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी को रायबरेली से जीत का प्रमाण पत्र सौंपा और सोनिया गांधी से आशीर्वाद लिया. इस दौरान सोनिया गांधी की ओर से सलाह दी गई है. कांग्रेस संसदीय दल की नेता ने किशोरी लाल से कहा, "आप जैसे हैं, वैसे ही रहना है. किसी प्रकार का घमंड नहीं करना है."
शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सोनिया गांधी की ओर से मिले निर्देश का पालन करूंगा. जीत के साथ जिम्मेदारी भी आती है और वो जिम्मेदारी मैं महसूस कर रहा हूं. अमेठी की जनता के साथ मिलकर मैं काम करूंगा तो निश्चित रूप में सफल होऊंगा. मैं बिना जनता को इन्वॉल्व किए कोई काम नहीं करूंगा.
केएल शर्मा ने एक लाख 70 हजार वोटों से स्मृति को हराया
किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को एक लाख 67 हजार वोटों से हराया है. जहां स्मृति ईरानी को तीन लाख 72 हजार वोट मिले, वहीं किशोरी लाल को पांच लाख 39 हजार वोट मिले हैं.
2019 में स्मृति ने राहुल गांधी को हराया था
इससे पहले 2019 के चुनावों में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी में हरा दिया था. हालांकि उस चुनाव में राहुल गांधी केरल की वायनाड और अमेठी दोनों सीटों पर चुनाव लड़े थे. इसलिए वो संसद तो पहुंचे, लेकिन वायनाड सीट का प्रतिनिधि बनकर. इस चुनाव में भी ऐसी संभावनाएं थीं कि राहुल गांधी ही इस सीट से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस की ओर से गांधी परिवार के खास किशोरी लाल को मैदान में उतारा गया, जबकि राहुल गांधी पड़ोसी जिले रायबरेली से चुनाव में उतरे और उन्होंने एक बड़ी जीत हासिल की.
aajtak.in