अमेठी: बारावफात जुलूस के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश, अराजक तत्वों ने लहराया फिलिस्तीनी झंडा

अमेठी में बारावफात के मौके पर जुलूस में कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है.

Advertisement
अमेठी में बारावफात के जुलूस में लहराया गया फिलिस्तीनी झंडा. (Photo: Abhishek Kumar Tripathi/ITG) अमेठी में बारावफात के जुलूस में लहराया गया फिलिस्तीनी झंडा. (Photo: Abhishek Kumar Tripathi/ITG)

अभिषेक कुमार त्रिपाठी

  • अमेठी,
  • 06 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में बारावफात के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया. जुलूस में शामिल कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं हैरानी की बात यह है कि थाना प्रभारी को इस मामले की कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इन्हौना थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम बारावफात के जुलूस के दौरान हाथ में फिलिस्तीन का झंडा लेकर लहराया गया. साथ ही पूरे जुलूस में युवक फिलिस्तीनी झंडा लेकर घूमते भी दिखे. युवकों द्वारा झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक हाथ में फिलिस्तीनी झंडा लेकर लहरा रहे हैं और जुलूस में डीजे बज रहा है. इस दौरान युवकों द्वारा कोई नारा भी लगाया जा रहा है. लेकिन डीजे की आवाज के चलते नारा सुनाई नहीं दे रहा है.   

 यह भी पढ़ें: बरेली: बारावफात के जुलूस निकालने पर बवाल, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ की नारेबाजी

हालांकि, इस वायरल वीडियो को लेकर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा की इस तरह झंडा हमको कहीं नहीं दिखा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में बारावफात जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, दो पर FIR दर्ज

क्यों मनाया जाता है बारावफात?

बारावफात एक तारीख है, जो हर वर्ष इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल में होती है. इस दिन को पैगंबर मोहम्मद की पैदाइश के दिन के तौर पर याद किया जाता है. यह तारीख भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी होती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement