अलीगढ़ में ठेकेदार का कारनामा, एक कमरे में बना दी मजार! चला बुलडोजर

अलीगढ़ के थाना इलाके के आवास विकास में ओवरहेड पानी के टैंक के नीचे एक कमरा बनाया गया था, दीपक शर्मा नामक ठेकेदार ने यह कमरा बनाया था. अवैध रूप से बने कमरे में मज़ार नुमा चीज रखी थी. उसको ध्वस्त करा दिया गया है. आरोपी ठेकेदार के विरोध मुकदमा पंजीकृत किया गया है

Advertisement
अवैध मजार को किया गया ध्वस्त अवैध मजार को किया गया ध्वस्त

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक कमरे में बने मजार को ध्वस्त कर दिया गया है. दरअसल, अलीगढ़ के सासनीगेट थाना इलाके के आवास विकास कॉलोनी में नगर निगम द्वारा बनवाए जा रहे हाउसिंग प्रोजेक्ट स्काई टॉवर के पास एक कमरे में बनी मज़ार को विरोध के बाद ध्वस्त करा दिया गया. मौके पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.

Advertisement

इसके बाद नगर निगम व पुलिस प्रशासन ने हंगामा कर रहे हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों को समझाते हुए अवैध रूप से बनी मजार को ध्वस्त कराते हुए दोषी ठेकेदार टीपी शर्मा के विरुद्ध मुक़द्दमा पंजीकृत कराया गया है. जानकारी के अनुसार आवास विकास कॉलोनी में नगर निगम के पीपीपी प्रोजेक्ट के तहत स्काई टावर का निर्माण चल रहा है. 

इसके बराबर ही नगर निगम की जमीन पर ओवरहैड पानी का टैंक बना हुआ है. ओवर हैड पानी के टैंक के पास ही एक गार्ड रूम का निर्माण बीते दिनों ठेकेदार टीपी शर्मा के द्वारा कराया गया था. उस कमरे के अंदर मज़ार बनी हुई थी. सूचना मिलने के कुछ ही देर में भाजपा नेता व स्थानीय लोग वहां पहुंच गए. 

इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन व नगर निगम की टीमों ने अवैध रूप से बनी मज़ार को ध्वस्त कराते हुए उक्त ठेकेदार के विरुद्ध मुक़द्दमा पंजीकृत कराया है.

Advertisement

एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि शासन के थाना इलाके के आवास विकास में ओवरहेड पानी के टैंक के नीचे एक कमरा बनाया गया था, दीपक शर्मा नामक ठेकेदार ने यह कमरा बनाया था. अवैध रूप से बने कमरे में मज़ार नुमा चीज रखी थी. उसको ध्वस्त करा दिया गया है. आरोपी ठेकेदार के विरोध मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement