Ayodhya में Corona को लेकर अलर्ट जारी, मॉक ड्रिल की तैयारी, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

Corona Alert: श्रद्धालुओं की भीड़ और धार्मिक आयोजनों के चलते यूपी के अयोध्या को फोकस पॉइंट बनाया गया है, जहां अब मॉक ड्रिल की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. रामनगरी में सतर्कता बढ़ाई गई है और मेडिकल टीमें तैयार कर दी गई हैं. ताकि, किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. 

Advertisement
अयोध्या के राम मंदिर एरिया में उमड़ी भीड़ अयोध्या के राम मंदिर एरिया में उमड़ी भीड़

मयंक शुक्ला

  • अयोध्या ,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

भारत में कोरोना एक बार फिर पैर पसारता दिख रहा है. हाल के हफ्तों में केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु आदि प्रदेशों से 250 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में रामनगरी अयोध्या में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है.  

आपको बता दें कि श्रद्धालुओं की भीड़ और धार्मिक आयोजनों के चलते यूपी के अयोध्या को फोकस पॉइंट बनाया गया है, जहां अब मॉक ड्रिल की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. रामनगरी में सतर्कता बढ़ाई गई है और मेडिकल टीमें तैयार कर दी गई हैं. ताकि, किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. 

Advertisement

कोरोना को लेकर अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार बनियान ने डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि अयोध्या में जल्द ही कोविड मॉक ड्रिल करवाई जाएगी. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी संभावित विषम परिस्थिति से फौरन और प्रभावी ढंग से निपटा जा सके. 

डॉ. बनियान ने कहा कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन कोरोना को हल्के में नहीं लिया जा सकता. हम अयोध्या में लोगों को जागरूक करेंगे और हर स्तर पर सतर्कता बरतेंगे. इसके लिए टीमों को सतर्क कर दिया गया है. 

कोविड का नया वैरिएंट JN.1– दुनिया में बढ़ा खतरा, भारत में अलर्ट

विशेषज्ञों के मुताबिक, कोविड का नया वेरिएंट JN.1 दुनिया के कई देशों में तेज़ी से फैल रहा है. भारत में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन चूक की कोई गुंजाइश नहीं है. 

Advertisement

गौरतलब है कि अयोध्या जैसे धार्मिक पर्यटन स्थलों पर देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में यहां संक्रमण फैलने की ज़रा सी चूक भी बड़ी चुनौती बन सकती है. यही वजह है कि प्रशासन अलर्ट मोड पर है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement