'हमारे CM इमोशन नहीं समझते', योगी के लाल टोपी वाले तंज पर अखिलेश यादव का पलटवार

कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा, 'लाल रंग इमोशन का है, हमारे सीएम इमोशन नहीं समझते हैं.' हरियाणा विधानसभा चुनाव में सपा के लड़ने पर उन्होंने कहा कि कहां चुनाव लड़ना है यह पार्टी तय करेगी. भविष्य में सपा राष्ट्रीय पार्टी कैसे बने इस दिशा पर भी काम करेंगे. अखिलेश ने कहा, 'वह (सीएम योगी) महंगाई और बेरोजगारी के बढ़ने पर नहीं बोलेंगे. उन्हें सिर्फ लाल रंग दिख रहा है.' 

Advertisement
कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव (फाइल फोटो) कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव शुक्रवार को कन्नौज पहुंचे. यहां उन्होंने लाल टोपी वाले बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया. अखिलेश यादव ने कहा, 'सीएम योगी हार के सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं इसलिए उन्हें हर जगह लाल दिख रहा है.' बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. 

Advertisement

'लाल रंग इमोशन का है, हमारे सीएम नहीं समझते'

कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा, 'लाल रंग इमोशन का है, हमारे सीएम इमोशन नहीं समझते हैं.' हरियाणा विधानसभा चुनाव में सपा के लड़ने पर उन्होंने कहा कि कहां चुनाव लड़ना है यह पार्टी तय करेगी. भविष्य में सपा राष्ट्रीय पार्टी कैसे बने इस दिशा पर भी काम करेंगे. अखिलेश ने कहा, 'वह (सीएम योगी) महंगाई और बेरोजगारी के बढ़ने पर नहीं बोलेंगे. उन्हें सिर्फ लाल रंग दिख रहा है.' 

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर के एक कार्यक्रम में कहा था, 'इतिहास के पन्नों को जब आप पलटेंगे तो काले कारनामों से इनका पूरा इतिहास भरा पड़ा है. लाल टोपी है लेकिन काले कारनामों के लिए लोग जाने जाते हैं.'

'किसानों से औने-पौने दाम पर जमीन खरीदी गई'

Advertisement

अखिलेश यादव ने अयोध्या में जमीन के सर्किल रेट बढ़ने पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि किसानों से औने-पौने दाम पर जमीन खरीदी गई. अब अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सर्किल रेट बढ़ रहे हैं. महिला अपराधों पर भी सपा सुप्रीमों ने योगी सरकार पर निशाना साधा. 

पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म का अपमान नहीं होना चाहिए. सरकार इसे कह रही है लेकिन सत्ता पक्ष के लोग ही इसे नहीं मान रहे हैं. इस दौरान अखिलेश पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे के घर भी पहुंचे और उनके साथ अपने भावनात्मक रिश्ते को याद किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement