तीसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले अखिलेश ने सपा में किया बड़ा बदलाव, यूपी प्रदेश अध्यक्ष को ही बदल डाला

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में बड़ा बदलाव किया है. अखिलेश ने नरेश उत्तम पटेल की जगह श्याम लाल पाल को यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. 

Advertisement
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में बड़ा बदलाव किया है. अखिलेश ने नरेश उत्तम पटेल की जगह श्याम लाल पाल को यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. 

श्याम लाल पाल की बात करें तो वह समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं. उसके बाद नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया था. बीते साल ही सपा ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी.  

Advertisement

बता दें कि नरेश उत्तम पटेल यूपी की फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. सपा मुखिया का करीबी भी माना जाता है. कहा जा रहा है कि उनका पूरा फोकस चुनाव अभियान पर रहे, इसको देखते हुए ही अखिलेश ने उनसे जिम्मेदारी लेकर श्याम लाल पाल को सौंपी है. 

यूपी की 10 सीटों पर 7 मई को वोटिंग

वहीं तीसरे चरण की वोटिंग की बात करें तो यूपी में 7 मई की 10 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली शामिल हैं. इस फेज में 100 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1.88 करोड़ मतदाता करेंगे. इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि और मुलायम सिंह यादव के परिवार के कई सदस्यों की किस्मत का फैसला होगा.

Advertisement

डिंपल समेत मुलायम परिवार के कई लोग मैदान में 

जहां मैनपुरी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी ताल ठोक रही हैं. वहीं सपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यातदव फिरोजाबाद सीट से फिर जीत के लिए पसीने बहा रहे हैं, जिसे उन्होंने 2014 में जीता था. उधर, बदायूं लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे आदित्य यादव सपा के गढ़ को जीतने की कोशिश करेंगे. जिस सीट पर 2014 में धर्मेंद्र यादव जीत हासिल कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह एटा सीट से हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement