उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के एक गांव में ससुराल आया युवक अपनी साली तेरह वर्षीय साली को ही भगा ले गया.
आरोपी युवक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बहन को उसका पति बहला-फुसलाकर भगा ले गया. इस मामले में युवक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपी युवक की पत्नी ने बताया कि उसकी शादी देवरिया जिले के सत्या उर्फ सोनू के साथ हुई है. उसका पति बीते चार महीने से उसके मायका निचलौल थाना इलाके के एक गांव में रहता था. इस बीच, पति उसकी तेरह वर्षीय नाबालिग छोटी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया.
जिला एसपी सोमेंन्द्र मीना ने बताया कि अपनी ही साली को भगाने के आरोप में सत्या उर्फ सोनू के खिलाफ उसकी पत्नी की तहरीर पर निचलौल थाने में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
अमितेश त्रिपाठी