तेरह साल की साली को भगा ले गया जीजा...भड़की पत्नी ने दर्ज कराया पति के खिलाफ केस

Crime News: आरोपी युवक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बहन को उसका पति बहला-फुसलाकर भगा ले गया. इस मामले में युवक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमितेश त्रिपाठी

  • महराजगंज ,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के एक गांव में ससुराल आया युवक अपनी साली तेरह वर्षीय साली को ही भगा ले गया.

आरोपी युवक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बहन को उसका पति बहला-फुसलाकर भगा ले गया. इस मामले में युवक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपी युवक की पत्नी ने बताया कि उसकी शादी देवरिया जिले के सत्या उर्फ सोनू के साथ हुई है. उसका पति बीते चार महीने से उसके मायका निचलौल थाना इलाके के एक गांव में रहता था. इस बीच, पति उसकी तेरह वर्षीय नाबालिग छोटी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया.

जिला एसपी सोमेंन्द्र मीना ने बताया कि अपनी ही साली को भगाने के आरोप में सत्या उर्फ सोनू के खिलाफ उसकी पत्नी की तहरीर पर निचलौल थाने में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement