UP: सड़क हादसे के नाम पर दो हत्याएं कर बीमा राशि हड़पने वाला गैंग बेनकाब, सात गिरफ्तार

यूपी के संभल में पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो हत्या को हादसा दिखाकर बीमा की रकम हड़पने की साजिश रच रहा था. इस गैंग ने सलीम और अमन नामक दो व्यक्तियों की हत्या कर उनके नाम पर लिए गए भारी बीमा कवर का दावा ठोकने के लिए उनकी मौत को सड़क दुर्घटना दिखाने की कोशिश की. आरोपियों की पहचान वेदप्रकाश, कमल सिंह, निर्देश कुमार, उदयभान सिंह, प्रेमशंकर, सुनील कुमार और ओमप्रकाश के रूप में हुई है.

Advertisement
पुलिस ने गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार पुलिस ने गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार

aajtak.in

  • संभल,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने रविवार को सात ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो दो लोगों की हत्या कर उनके शवों को सड़क हादसे में मारे गए दिखाकर करोड़ों रुपये की बीमा राशि हड़पने की साजिश में शामिल थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गैंग ने सलीम और अमन नामक दो लोगों की हत्या कर उनके नाम पर लिए गए भारी बीमा कवर का दावा ठोकने के लिए उनकी मौत को सड़क दुर्घटना दिखाने की कोशिश की.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वेदप्रकाश, कमल सिंह, निर्देश कुमार, उदयभान सिंह, प्रेमशंकर, सुनील कुमार और ओमप्रकाश के रूप में हुई है. एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि 'सलीम की हत्या 29 जुलाई 2022 को की गई थी, जबकि अमन की हत्या 15 नवंबर 2023 को की गई. दोनों मामलों को सड़क दुर्घटना का रूप देकर फाइल बंद कर दी गई थी.'

बाद में जांच में सामने आया कि मौत से पहले सलीम ने अपने नाम पर कुल 88 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी ले रखी थी, जबकि अमन का बीमा कवर कुल 2.70 करोड़ रुपये का था. पुलिस को इस साजिश का सुराग फरवरी में शाहरुख नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद मिला. 

शाहरुख के मोबाइल में कमल सिंह से हुई बातचीत की जांच के बाद अमन की मौत पर संदेह गहरा गया, जिसे पहले सड़क दुर्घटना मान कर ‘अज्ञात कारणों से हुई मौत’ के रूप में दर्ज किया गया था. पुलिस जांच में सामने आया कि अमन के मामा वेदप्रकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमन की हत्या की योजना बनाई और अलग-अलग बीमा कंपनियों से 2.70 करोड़ रुपये का बीमा लिया.

Advertisement

वेदप्रकाश ने ही ‘हादसे’ की शिकायत दर्ज कराई थी और लगभग 20 लाख रुपये पहले ही बीमा राशि के रूप में खाते में जमा हो चुके थे. आगे की जांच में यह भी पता चला कि इसी गैंग ने 2022 में सलीम की हत्या कर बीमा कंपनियों से करीब 75 लाख रुपये हड़पे थे.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement