लखनऊ जेल में बंद 36 कैदी मिले HIV पॉजिटिव, एक्टिव हुआ प्रशासन

लखनऊ की जिला जेल में 36 कैदियां को HIV संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने जेल में बंद कैदियों की HIV स्क्रीनिंग कराई थी. इससे पहले 11 कैदी एचआईवी संक्रमित मिले थे.

Advertisement
लखनऊ जेल में बंद 36 कैदी मिले HIV पॉजिटिव. (सांकेतिक फोटो) लखनऊ जेल में बंद 36 कैदी मिले HIV पॉजिटिव. (सांकेतिक फोटो)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जिला जेल में 36 कैदियां को HIV संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव पाए गए सभी कैदियां का तुरंत इलाज शुरू कर डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

बता दें एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने दिसंबर, 2023 में लखनऊ जेल में बंद कैदियों की HIV स्क्रीनिंग कराई थी. इस स्क्रीनिंग के दौरान करीब तीन हजार कैदियों का टेस्ट किया गया है. अब रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

जेल प्रशासन ने शुरू की कैदियों की काउंसलिंग

जानकारी के अनुसार, जांच में 36 कैदी एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं. 36 नए एचआईवी संक्रमित मरीज मिलने पर जेल प्रशासन ने कैदियों की काउंसलिंग शुरू कर दी है.

47 हुई कुल मरीजों की संख्या

वहीं, इससे पहले 11 कैदी एचआईवी संक्रमित मिले थे. अब 36 नए मरीज मिलने से कुछ रोगियां की संख्या 47 हो गई है. इन सभी का केजीएमयू के एंट्री रेट्रो वायरल थेरेपी सेंटर से इलाज कराया जा रहा है और डॉक्टरों की टीम संक्रमितों की निगरानी कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement