फोन छीन कर मां-बाप ने कहा- पढ़ाई पर दो ध्यान, गुस्साए बेटे ने फंदे से लटककर दे दी जान

यूपी के नोएडा में माता-पिता द्वारा फोन छीन लिए जाने से नाराज होकर एक नाबालिग लड़के ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. रिपोर्ट के मुताबिक हमेशा मोबाइल पर लगे होने की वजह से मृत नाबालिग पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता था जिसके बाद उससे माता-पिता ने फोन ले लिया था. नाबालिग इस बात से नाराज था और उसने जानलेवा कदम उठा लिया.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में खुदकुशी की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. माता-पिता ने 16 साल के बेटे से मोबाइल फोन छीन लिया तो उसने अपनी जान दे दी. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 16 साल के लड़के ने मोबाइल फोन ले लिए जाने से गुस्सा होकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने कहा, घटना बुधवार देर रात फेस-2 थाना क्षेत्र के भंगेल गांव में हुई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'शुरुआती जांच से पता चला है कि मृतक अभिषेक (16) अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर रहा था, इसलिए उसके माता-पिता ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया था.

Advertisement

इसके बाद अभिषेक फोन छीन लिए जाने से नाराज था. इससे परेशान होकर अभिषेक ने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. मोबाइल पर गेम खेले जाने से रोकने पर 14 साल की छात्रा ने खुदकुशी कर ली . वो नवीं क्लास की स्टूडेंट थी और फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी. पुलिस ने जब मामले की जांच की पता चला की मृतक नाबालिग की मां मेडिकल कॉलेज में नर्स थी.

बेटी को हमेशा मोबाइल पर गेम खेलते हुए देखने पर उसने उसे डांटा था और पढ़ाई पर ध्यान लगाने को कहा था. इसी बात से आहत होकर लड़की ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement