क्लासमेट से झगड़ा, टीचर की फटकार और फिर लापता हो गया 14 साल का छात्र

मुजफ्फरनगर के जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं कक्षा के छात्र आर्यन कुमार का सहपाठी से झगड़ा हुआ और टीचर ने डांट दिया. इसके बाद 14 वर्षीय छात्र लापता हो गया. परिजनों और स्कूल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू किया है.

Advertisement
क्लासमेट से झगड़े के बाद 14 साल का छात्र लापता (Photo: ai image) क्लासमेट से झगड़े के बाद 14 साल का छात्र लापता (Photo: ai image)

aajtak.in

  • र,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

स्कूल में छात्रा का किसी साथी के साथ झगड़ा या मारपीट आम बात है. कई बार ऐसे मामलों में शिक्षक या स्कूल प्रशासन को हस्तक्षेप भी करना पड़ जाता है. लेकिन हाल में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सहपाठियों में झगड़ा और फिर टीचर की डांट एक छात्र के परिवार के लिए मुसीबत बन गई. 

दरअसल, बाघरा गांव में जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 के छात्र आर्यन कुमार का क्लास में एक छात्र से झगड़ा हुआ जिसके बाद उसे टीचर की ओर से डांट पड़ी. लेकिन 14 साल का बच्चा उस दिन से लापता ही हो गया.

Advertisement

एसपी (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने संवाददाताओं को बताया,'स्कूल और लड़के के माता-पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।' स्कूल प्रिंसिपल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आर्यन का अपने एक सहपाठी से झगड़ा हुआ था और उसे डांटा गया था. तब से वह लापता है.

बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि टीचर की डांट से आहत होकर कई बार ऐसे नाबालिग छात्रों को भयानक कदम उठाते हुए भी देखा गया है. फिलहाल आर्यन के परिवार वाले आक्रोशित हैं  और स्कूल को  इसका जिम्मेदार ठहरा रहे है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement