अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अब महज कुछ दिन रह गए हैं. डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. रविवार को हैरिस ने पेन्सिलवेनिया में एक रैली की. यह स्विंग स्टेट्स में शामिल है और यहां के चुनावी परिणाम राष्ट्रीय चुनावी नतीजे को प्रभावित कर सकते हैं.
कमला हैरिस ने महिलाओं के अधिकारों पर जोर देते हुए ऐलान किया कि अगर वह राष्ट्रपति बनती हैं तो अबॉर्शन पर लगे प्रतिबंधों को तुरंत पलट देंगी. अबॉर्शन का मुद्दा अमेरिकी चुनाव में एक अहम मुद्दा बना हुआ है.
दूसरी ओर, शनिवार को मिशिगन, डोनाल्ड ट्रम्प न्यूयॉर्क में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत वाले शहर में लौटे थे. Madison Square Garden में आयोजित रैली में उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया. इस मंच से उन्होंने अर्थव्यवस्था और विदेश नीति के मुद्दों पर अपने रुख स्पष्ट किए.
चुनावी सर्वेक्षणों की मानें तो दोनों ही उम्मीदवारों के बीच करीबी मुकाबला देखा जा रहा है, जिससे चुनाव और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है. दोनों ही उम्मीदवारों का फोकस अब स्विंग राज्यों पर है, जहां बीते दिन शनिवार को भी दोनों ने रैली की थी, जिसमें मिशिगन भी शामिल है.
पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप आज न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एक रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले हजारों की संख्या में भीड़ इस रैली में पहुंची है.
डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस रविवार को पेंसिल्वेनिया के दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने फिलाडेल्फिया में एक ब्लैक नाई की दुकान का दौरा किया. डोनाल्ड ट्रंप आज न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एक रैली को संबोधित करेंगे.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज न्यूयॉर्क शहर के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में रैली करेंगे. इस रैली में माइक जॉनसन, एलोन मस्क, न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी गिउलिआनी और ट्रंप के बेटे के शामिल होने की उम्मीद है.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कमला हैरिस पर की जा रही निजी टिप्पणी का उन्हें नुकसान हो रहा है. सर्वे के मुताबिक, अमेरिकी महिलाओं में इसको लेकर ट्रंप के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है.
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री के बीच बातचीत को लेकर चिंतित नहीं हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में लाखों लोग पहले ही मतदान कर चुके हैं. मतदाता या तो मतदान केंद्र जाकर वोट कर रहे हैं और या फिर पोस्ट के जरिए मतदान कर रहे हैं. शनिवार तक के आंकड़ों की मानें तो 39.5 मिलियन यानी 3.95 करोड़ लोगों ने मतदान कर लिया है. ज्यादातर लोग पोस्टल के जरिए ही वोट डाल रहे हैं.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज न्यू यॉर्क में होंगे. उन्होंने यहां से ही अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. यहां मैडिसन स्क्वायर पार्क में उनकी रैली है और ट्रंप शाम 5 बजे यहां पहुंचेंगे. इससे पहले उनके समर्थक यहां पहुंचने लगे हैं.
अमेरिका के सात स्विंग स्टेट के चुनाव राष्ट्रीय चुनावी नतीजे को प्रभावित कर सकते हैं.
नए सर्वे से पता चलता है कि इनमें पांच राज्यों - जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना, एरिजोना, नेवादा और पेंसिल्वेनिया में ट्रम्प मामूली बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि हैरिस को विस्कॉन्सिन और मिशिगन में मामूली बढ़त हासिल है. हालांकि, अगर आंकड़े देखें तो पता चलता है कि दोनों उम्मीदवारों के बीच स्विंग स्टेट्स में मार्जिन काफी कम है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग चल रही है. चुनाव में मुकाबला कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच है. अब तक के सर्वेक्षणों में देखा गया है कि पुरुष ट्रंप को पसंद कर रहे हैं, और महिलाएं कमला हैरिस को पसंद कर रही हैं.
मसलन, डोनाल्ड ट्रंप को 54 फीसदी और कमला हैरिस को 55 फीसदी महिलाएं पसंद कर रही हैं. इनके अलावा 64 फीसदी पुरुष मानते हैं कि ट्रंप एक स्ट्रॉन्ग लीडर हैं, वहीं ऐसी महिलाओं को संख्या ज्यादा है जो कमला हैरिस को इस मोर्चे पर समर्थन दे रही हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब महज कुछ ही दिन रह गए हैं. आज डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस पेंसिल्वेनिया में रैली के लिए पहुंचीं. यहां उन्होंने मतदाताओं से कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बनती हैं तो वह अबॉर्शन पर लगे प्रतिबंधों को पलट देंगी.