University में पढ़ाने वाले Communication Professor Jeremy Belenson ने जब Class Format किया, तब उन्हें पता नहीं था कि ये Technology और Software अभी Launch करने के लिए तैयार है या नहीं. Professor Jeremy Belenson पिछले 20 साल से University में पढ़ा रहे हैं. उन्होंने पहली बार इस Mode में May में Class शुरू की थी. ये बिना किसी परेशानी के शुरू हो गई. अब इस Software की मदद से Teacher और Student Virtual Medium से जुड़ पा रहे हैं और पढ़ाई कर पा रहे हैं. Class में पढ़ाने वालों की मानें तो VR की मदद से लोग Subject को Imagine कर पा रहे हैं. Class को इस तरह से Design किया गया था कि Student को ज्यादा देर तक इसके सामने बैठने की जरूरत न पड़े. Simulatory बीमारी से बचने के लिए हर Session को 30 मिनट तक रखा गया है. देखें ये वीडियो.