जॉम्बी वॉर्म... व्हेल मछली की हड्डी तक चबा जाते हैं, जिन्हें लेकर टेंशन में हैं वैज्ञानिक

व्हेल और मगरमच्छों की हड्डी तक को चबा जाने वाले जॉम्बी वॉर्म यानी जॉम्बी कीड़े खत्म हो रहे हैं. इससे दुनियाभर के वैज्ञानिक डरे हुए हैं. एक शोध में पता चला कि समुद्र के एक हिस्से में इन जॉम्बी कीड़ों की प्रजाति खत्म हो चुकी है. ऐसे में जानते हैं आखिर ये जॉम्बी वॉर्म होता क्या है और इसके विलुप्त होने से वैज्ञानिक क्यों डरे हुए हैं.

Advertisement
समुद्र की गहराइयों में मिलने वाले जॉम्बी वॉर्म व्हेल की हड्डी तक खा जाते हैं (Photo - Pixabay) समुद्र की गहराइयों में मिलने वाले जॉम्बी वॉर्म व्हेल की हड्डी तक खा जाते हैं (Photo - Pixabay)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

समुद्री जीवों पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों ने व्हेल की हड्डियों को गहरे समुद्र में डाला , तो उन्हें उम्मीद थी कि जॉम्बी वर्म्स जल्दी से वहां पहुंच जाएंगे. 10 साल बाद भी एक भी ज़ॉम्बी वर्म उन हड्डियों के आसपास नहीं दिखा. वैज्ञानिकों ने इसे एक चिंताजनक नतीजा बताया, जो इस क्षेत्र के कम ऑक्सीजन वाले पानी से जुड़ा है. अब वैज्ञानिक समुद्र के इस हिस्से में जॉम्बी वॉर्म के विलुप्त होने की आशंका से डरे हुए हैं. ऐसे में समझते हैं कि ये जॉम्बी वॉर्म आखिर हैं क्या और ये कैसे समुद्री पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण हैं.

Advertisement

साइंस डेली के मुताबिक, ये जॉम्बी वॉर्म्स व्हेल के अवशेषों को विघटित करने और गहरे समुद्र के जीवन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इनकी गैर-मौजूदगी इस बात का संकेत देती है कि जलवायु परिवर्तन के कारण ऑक्सीजन की कमी से व्हेल के अवशेषों से बना पूरा इकोसिस्टम नष्ट हो सकता है.

एक दशक लंबा गहरा समुद्री प्रयोग
ओशन नेटवर्क्स कनाडा (ONC) के वरिष्ठ स्टाफ वैज्ञानिक और विक्टोरिया विश्वविद्यालय के जीवविज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर फैबियो डी लियो ने ब्रिटिश कोलंबिया (BC) के तट पर 10 साल तक प्रयोग करते रहे. इस स्टडी में हंपबैक व्हेल की हड्डियों को गहरे समुद्र तल पर रखा गया. इसके बाद यह निगरानी की जाती रही कि कब उन हड्डियों को खाने जॉम्बी वॉर्म वहां पहुंचते हैं. 10 वर्षों तक इंतजार के बाद भी शोधकर्ताओं को ज़ोंबी कीड़ों का कोई निशान नहीं मिला. जबकि, व्हेल की हड्डियों को तोड़ने और गहरे समुद्र के फूड वेब को सपोर्ट करने में उनकी अहम भूमिका होती है.

Advertisement

जॉम्बी वॉर्म होता क्या है
जॉम्बी वॉर्म या जॉम्बी कृमि एक समुद्री जीव है जो व्हेल जैसे बड़े जीवों की हड्डी तक को खा कर खत्म कर देते हैं. इन "हड्डी भक्षकों" को जॉम्बी वॉर्म या ओसेडेक्स के नाम से जाना जाता है. इसकी कई प्रजातियां हैं. इनमें से कुछ पर विलुप्त होने का संकट मंडरा रहा है. यह समुद्री जलवायु परिवर्तन से जुड़ा है, जिसके परिणामस्वरूप समुद्र के पानी में ऑक्सीजन कम हो रहा है.

ओसेडेक्स कृमि या जॉम्बी कीड़े अजीब तरह के जीव हैं. इनमें मुंह, गुदा और पाचन तंत्र नहीं होता, फिर भी ये हड्डियों में जड़ जैसी संरचनाएं बनाकर जीवित रहते हैं. इन जड़ों के अंदर सूक्ष्मजीव रहते हैं जो हड्डियों से पोषक तत्व निकालते हैं और ये पोषक तत्व कृमियों को पोषण प्रदान करते हैं.इस अनूठी भूमिका के कारण, ओसेडेक्स को एक ईको सिस्टम इंजीनियर माना जाता है, जो पोषक तत्वों को रिसाइकल करने में मदद करता है और ऐसी परिस्थितियां बनाता है जो अन्य प्रजातियों को वहां बसने की अनुमति देती है.

जॉम्बी कीड़ों की गैर-मौजूदगी इतनी चिंताजनक क्यों है?
ओशन नेटवर्क्स कनाडा (ONC) ने दस वर्षों से अधिक समय तक पानी के भीतर हाई -रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरों के फुटेज में किसी भी प्रकार के जॉम्बी कृमियों की मौजूदगी व्हेल की हड्डियों पर नहीं देखी. रिसर्चर प्रोफेसर फैबियो डी लियो ने बताया कि वैज्ञानिक दृष्टि से, इस प्रकार के परिणाम नकारात्मक होते हैं. उन्होंने बताया कि कीड़ों की गैर-मौजूदगी रिसर्च वाले समुद्र के हिस्से में ऑक्सीजन के असामान्य रूप से कम स्तर का संकेत देती है.

Advertisement

व्हेल की हड्डियों को बार्कले कैन्यन में रखा गया था, जो प्रशांत महासागर की सतह से लगभग एक हजार मीटर नीचे है. यह क्षेत्र प्राकृतिक रूप से कम ऑक्सीजन वाले क्षेत्र में स्थित है और हंपबैक और ग्रे व्हेल द्वारा उपयोग किए जाने वाले प्रवास मार्गों पर पड़ता है.

जब व्हेल प्राकृतिक कारणों से या मानवजनित खतरों जैसे कि जहाजों की टक्कर या मछली पकड़ने के जाल में फंसने से मर जाती हैं, तो उनके शरीर समुद्र तल में डूब जाते हैं. इन घटनाओं से "व्हेल फॉल्स" की स्थिति उत्पन्न होती है. इस वजह से समुद्र में भोजन की मात्रा बढ़ जाती है. यह एक बेहतर बायो डाइवर्सिटी बनाए रखने में मदद करती है. ऐसे में बार्कले कैन्यन में ज़ॉम्बी वर्म्स की अनुपस्थिति के संकेत मिले हैं. यह उत्तर पूर्वी प्रशांत महासागर क्षेत्र और उससे आगे बढ़ते कम ऑक्सीजन वाले क्षेत्र समुद्री इकोसिस्टम को बाधित कर रहे हैं.

हड्डी खाने वाले जीव क्यों महत्वपूर्ण हैं?
डी लियो ने बताया कि यदि हड्डियों को खाने वाला जीव खत्म हो जाएंगे, तो इसका प्रभाव कई अन्य प्रजातियों पर भी पड़ सकता है. हड्डियों को विघटित करने और इको सिस्टम के फूड साइकल को गति देने वाले ओसेडेक्स (जॉम्बी कीड़ों) के बिना, व्हेल के अवशेषों में जमा पोषक तत्वों तक पहुंचने वाले जीवों की संख्या कम हो सकती है.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement