दुनिया की 'सबसे खूबसूरत महिला' को क्यों खोने पड़े दोस्त और नौकरी?

'सबसे खूबसूरत महिला' इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने बताया कि एक विवाद की वजह से उन्हें बहुत सारे दोस्तों और नौकरियों को खोना पड़ा है. फिलिस्तीन का सपोर्ट करने की वजह से वैसे दोस्तों ने भी उनका साथ छोड़ दिया, जिनके घरों पर वह सालों से हर फ्राइडे नाइट डिनर किया करती थीं.

Advertisement
16 साल की उम्र मेंं बेला हदीद ने शुरू की थी मॉडलिंग (Credit- Reuters) 16 साल की उम्र मेंं बेला हदीद ने शुरू की थी मॉडलिंग (Credit- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

अमेरिकी सुपरमॉडल और एक्ट्रेस बेला हदीद इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि फिलिस्तीन को सपोर्ट की वजह से उन्हें बहुत सारे दोस्तों और नौकरियों को खोना पड़ा है. बता दें कि बेला, डच सुपरमॉडल योलान्दा हदीद और फिलिस्तीन के रियल स्टेट डेवलपर मोहम्मद हदीद की बेटी हैं.

बेला हदीद 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग कर रही हैं. उन्हें साल 2014 में IMG Models ने साइन कर लिया था. साल 2016 में उन्हें Model.com के लिए Model of the Year चुन लिया था.

Advertisement

बेला हदीद मॉडलिंग की दुनिया की बहुत ही फेमस फेस हैं. जुलाई 2022 में कॉस्मेटिक सर्जन जूलियन डी सिल्वा ने एक स्टडी में बेला हदीद को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताया था. सिल्वा ने गोल्डन रेशियो थ्योरी के जरिए खूबसूरत महिलाओं की एक लिस्ट तैयार की थी. इसमें उन्होंने बेला हदीद को टॉप पर रखा था.

इजरायल-फिलिस्तीन विवाद पर दिए अपने बयान की वजह से भी बेला काफी चर्चा में रहती हैं. बात साल 2020 की है. मिडिल ईस्ट में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जबरदस्त जंग छिड़ी थी. इसी दौरान बेला ने अपनी बहन गिगि और पॉप स्टार दुआ लिपा के साथ फिलिस्तीन का सपोर्ट किया था. इस वजह से यह तीनों, लोगों के निशाने पर आ गए थे.

The Rep पॉडकास्ट में नूर टैगौरी को दिए हालिया इंटरव्यू में बेला ने बताया कि फिलिस्तीन को सपोर्ट करने की वजह से उन्हें किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 25 साल की बेला ने कहा कि अगर उन्होंने 20 साल की उम्र में ही खुले तौर पर फिलिस्तीन का सपोर्ट करना शुरू किया होता तो उन्हें वह पहचान और वह इज्जत नहीं मिलती जो अभी उनके पास है.

Advertisement

फिलिस्तीन को सपोर्ट करने की वजह से हुए बदलाव के बारे में बेला हदीद ने कहा- बहुत सारी कंपनियों ने मेरे साथ काम करना बंद कर दिया. कई दोस्तों ने मुझसे रिश्ता तोड़ लिया. यहां तक कि वैसे दोस्त भी जिनके साथ में पिछले सात सालों से शुक्रवार की रात को उनके घर पर जाकर डिनर किया करती थी. अब वे लोग मुझे अपने घर में भी नहीं घुसने देते हैं.

बेला हदीद ने न्यूयॉर्क टाइम्स में उनको लेकर छपे एक विज्ञापन पर भी खुलकर बात की. विज्ञापन में बेला, दुआ और गिगि पर यहूदी लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया था. अब इसके जवाब में बेला ने कहा कि पेपर ने अपनी आत्मा को बेच दिया था.

बेला हदीद ने इजरायल के उस ट्वीट का भी जवाब दिया, जिसमें उन पर यहूदियों को समुद्र में फेंक देने की वकालत करने का आरोप लगाया गया था.

बेला ने कहा- दिलचस्प बात यह है कि जब भी मैं फिलिस्तीन के बारे में बात करती हूं तो मुझ पर एक ऐसा टैग लगा दिया जाता है, जो मैं नहीं हूं. लेकिन जब मैं दुनिया के किसी और कोने में होने वाली ऐसी ही घटनाओं के बारे में बात करती हूं तो मुझे सम्मान से देखा जाता है. अंतर क्या है?

Advertisement

बेला ने यह भी साफ किया है कि वह फिलिस्तीन के सपोर्ट में खड़ी रहेंगी. उन्होंने कहा- मुझे इस बात की चिंता लगी रहती है कि मैं हमेशा सही चीजें ही बोलूं और मैं हमेशा वह नहीं हो सकती जो सब चाहते हैं.

बेला हदीद ने आखिर में कहा- लेकिन मुझे इस बात का भी एहसास है कि मैंने काफी पढ़ाई की है. मैं अपने परिवार को अच्छी तरह से जानती हूं. मैं अपने इतिहास को जानती हूं. और यह काफी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement