अमेरिका में रहने वाली 53 वर्षीय महिला कैरी (Carrie) का कहना है कि उन्हें अपना यूरिन पीना (Woman Drink Urine) पसंद है. वो पिछले 4 साल से यूरिन पी रही हैं. कैरी ने कहा है कि उन्हें यूरिन पीने की लत है और दावा किया कि इसका स्वाद भी शराब (शैंपेन) जैसा है.
'द सन यूके' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलोराडो (US, Colorado) निवासी कैरी चार साल से यूरिन पीने की आदी हैं. कैरी ने खुद स्वीकार किया कि उन्हें पानी की तुलना में यूरिन पीना आसान लगता है. वो दिन में कम से कम 5 ग्लास यूरिन पी लेती हैं, यानी कि उन्होंने 4 साल में करीब 3406 लीटर तक यूरिन पिया होगा.
TLC के माई स्ट्रेंज एडिक्शन पर बोलते हुए कैरी कहती हैं- "मुझे गर्म यूरिन पसंद है. यह सुकून देने वाला है. मैं जो खाती हूं उसके आधार पर मेरे यूरिन से गंध आती है, आज इसका स्वाद चार साल पहले की तुलना में कुछ अलग है." कैरी के मुताबिक, 'कभी-कभी यह नमकीन होता है तो कभी-कभी इसका स्वाद शैंपेन जैसा होता है."
कब की थी शुरुआत?
कैरी ने पहली बार अपना यूरिन पीना शुरू किया था, जब उन्हें चार साल पहले मेलेनोमा कैंसर (Melanoma Cancer) का पता चला था. उन्होंने कीमोथेरेपी (Chemotherapy) के बजाय यूरिन के जरिए इलाज करने का फैसला किया. कैरी कहती हैं- "मैं टूथपेस्ट तक के लिए भी यूरिन का उपयोग करती हूं".
हालांकि, उनकी बेटी इन सब चीजों के लिए उन्हें मना करती है. वो अपनी मां को डॉक्टर के पास भी ले गई, जिन्होंने कैरी का उपचार शुरू किया. लेकिन कैरी यूरिन पीना नहीं छोड़ रही. वह कहती है- "मैं अगर इसे छोड़ दूं तो मर जाऊंगी."
aajtak.in