पत्नी की मौत के बाद उसके फोन ने खोले ऐसे ऐसे राज, कांपने लगे पति के हाथ

cheated in marriage: जब इस शख्स की पत्नी ने खुदकुशी की, तब वो काफी हैरान और दुखी था. उसे इसके पीछे का कारण समझ नहीं आ रहा था. शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही थी. फिर पत्नी के फोन से हैरान करने वाले खुलासे हुए.

Advertisement
शख्स को पत्नी की मौत के बाद उसकी सीक्रेट जिंदगी का पता चला (तस्वीर- Blake Butler, Pexels) शख्स को पत्नी की मौत के बाद उसकी सीक्रेट जिंदगी का पता चला (तस्वीर- Blake Butler, Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

ये महिला अमेरिका के अटलांटा में रहती थी. दिखने में बेहद खूबसूरत. पेशे से लेखक और यूनिवर्सिटी टीचर थी. उसका नाम मौली ब्रोडक था. उसने 8 मार्च, 2020 को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. तब वो 39 साल की थी. उसकी मौत के बाद हर कोई हैरान था. पति ब्लेक बटलर काफी दुखी था. उसे समझ में नहीं आया कि सब कुछ ठीक था, तो फिर मौली ने ऐसा कदम क्यों उठाया. आस पड़ोस वाले भी मौत के पीछे की वजह नहीं समझ पाए. उनका मानना था कि इतना प्यार करने वाला कपल है, हमेशा खुश रहता है, फिर लड़की ऐसा क्यों करेगी.

Advertisement

मगर फिर वो हुआ, जिसकी मौली के पति ब्लेक बटलर ने कल्पना भी नहीं की थी. 44 साल के ब्लेक का कहना है कि मुझे पता है वो डिप्रेशन में थी लेकिन मुझे छोड़कर कैसे जा सकती है? ब्लेक ने मौली की याद में एक किताब लिखना शुरू किया. लेकिन वो ये समझ नहीं पाए कि उनकी पत्नी आखिर किस हद तक दुखी थी. बाद में उन्हें पता चला कि वो मौली से जुड़ी बहुत सी बातें नहीं जानते हैं. मौली काफी अच्छी कवयित्री भी थी. उसकी और ब्लेक की मुलाकात फेसबुक पर हुई. तब वो जेल में बंद थी.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, लंबे बाल, नीली आंखों वाली मौली ब्लेक को पहली ही नजर में पसंद आ गई. मौली ने अपनी दोस्त से गाड़ी उधार ली थी. गाड़ी की हालत ठीक नहीं होने के कारण उसे जब्त कर लिया गया और मौली को जेल जाना पड़ा. लेकिन जब वो पुलिस की गाड़ी से उतरकर ब्लेक से मिली तो काफी खुश थी. उसी दिन दोनों बार गए. रात हो चुकी थी. तब मौली ने ब्लेक को अपना MRI स्कैन दिखाया और बताया कि उसे पहले ब्रेन ट्यूमर था. मौली ने बताया कि उसका बचपन अच्छा नहीं था. पिता ने बैंक लूटकर सट्टेबाजी से हुआ कर्ज चुकाया. दो बार जेल गए. मौली ने खुद दुकान में चोरी की. उसकी मां बायपोलर थी और ज्यादा ख्याल नहीं रखती थी.

Advertisement

उसने ये भी कहा कि वो 12 साल की उम्र से ड्रग्स लेने लगी थी. बॉयफ्रेंड को सिगरेट से जलाने की इजाजत दे रखी थी. यहां तक कि ब्लेक से पहली बार जिस वक्त मिली, तब शादीशुदा थी. बाद में ब्लेक ने मौली से 2017 में शादी कर ली. दोनों की मां शादी में मौजूद थीं. लेकिन मौली की मौत के बाद सब कुछ बदल गया. ब्लेक को वो बातें पता चलीं, जिससे उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई. 

मौत के बाद कौन से राज पता चले? 

ब्लेक बटलर को पता चला कि उनकी पत्नी मौली एक सीक्रेट जिंदगी जी रही थी. ब्लेक ने मौली का फोन चेक किया. उन्हें पता चला कि वो शादी के कुछ हफ्ते बाद ही अपने एक स्टूडेंट के साथ रिलेशनशिप में आ गई. उसके कई अन्य पुरुषों से भी संबंध थे. फोन में लिंगरी पहने अश्लील टॉयज के साथ तस्वीर मिलीं. बच्चों की आवाज में अन्य पुरुषों का नाम लेते वीडियो थे. कुछ अश्लील हरकत वाले वीडियो भी मिले. फिर ब्लेक ने इमेल देखा. तो उन्हें पता चला कि मौली ने कॉलेज के कई छात्रों को अपनी अश्लील तस्वीरें भेजी हैं.

उसने एक शख्स के साथ शरीरिक संबंध भी बनाए. साथ ही उसे कई बार पैसे भेजे. ब्लेक कहते हैं कि उन्हें इन बातों का पता चलने से राहत मिली है. उन्हें पता चल गया है कि वह अपनी पत्नी की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. उसने खुद अपनी झूठ की दुनिया बना ली थी. ब्लेक ने मौली की मौत के एक हफ्ते बाद उस पर किताब लिखना शुरू किया. वो इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि मौली मानसिक बीमारी से जूझ रही थी. वो अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाती थी. हालांकि ब्लेक को बाद में एक अन्य महिला से प्यार हो गया. उन्होंने 2022 में दूसरी शादी की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement