इस शहर में हाई-हील के जूते-चप्पल पहनना है मना, लेना पड़ता है परमिट, जानें क्यों?

कैलफोर्निया में एक जगह ऐसी भी है, जहां हाई-हील पहननकर घूमना मना है. यहां लोगों को ऊंची एड़ी वाले जूते या चप्पल पहनने के लिए परमिट लेना पड़ता है.

Advertisement
यहां हाई-हील पहनने की है मनाही (फोटो - Pexels) यहां हाई-हील पहनने की है मनाही (फोटो - Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक ऐसा शहर है, जहां हाई-हील पहनने की सख्त मनाही है. हाई-हील पहनने के लिए पहले स्थानीय प्रशासन से परमिट लेना होता है. तब जाकर आप इसे वहां पहनकर खुलेआम घूम सकते हैं. 

इस शहर का नाम है-  कार्मेल-बाय-द-सी. यह  छोटा सा शहर इस बात के लिए प्रसिद्ध है कि यहां आने वाले लोगों या यहां स्थायी रूप से रहने वालों को कानूनी तौर पर दो इंच से अधिक ऊंची एड़ी के जूते या चप्पल पहनकर चलने की अनुमति नहीं है. इसके लिए आधिकारिक परमिट लेना पड़ता है.

Advertisement

हाई-हील के लिए परमिट इस शहर की जरूरत है
कार्मेल-बाय-द-सी का हाई-हील परमिट एक शहरी मिथक की तरह लगता है, लेकिन यह मोंटेरी साइप्रस या पाइंस के पेड़ों से भरे शहर में एक वास्तविक, आधिकारिक जरूरत है. इस कानून या परमिट के पीछे की वजह भी मजेदार है और इसकी शुरुआत होने की कहानी भी दिलचस्प है. 

2 इंच से ज्यादा ऊंची एड़ी की चप्पल पहनने के लिए लेनू होगी अनुमति
दो इंच से अधिक ऊंची एड़ी वाले फुटवियर पहनने के लिए यहां के सिटी हॉल से परमिट प्राप्त किए बिना उन्हें सार्वजनिक रूप से पहनना अवैध है. परमिट निःशुल्क जारी किया जाता है, और यहां आने वाले कई लोग इसे केवल एक स्मारिका के रूप में लेकर रख लेते हैं, भले ही वे हाई-हील के जूते पहनकर चलने की कोई प्लानिंग न कर रहे हों.

Advertisement

फ्री में जारी होता है परमिट
परमिट का आधिकारिक रूप होता है. यह अनुरोध करने वाले व्यक्ति के नाम पर जारी किया जाता है और ड्यूटी पर मौजूद शहर के क्लर्कों में से एक का इस पर  हस्ताक्षर होता है. कार्मेल-बाय-द-सी की सड़कों पर सार्वजनिक रूप से हाई-हील पहनना अवैध बनाने वाला कानून 1963 में सिटी अटॉर्नी के अनुरोध पर पारित किया गया था.

यह विचित्र कानून उस समय भी अजीब वजह से बनाया गया था. हालांकि, इस कानून के पीछे का एक खास मकसद आज आज भी प्रासंगिक है. इसलिए इसे आज भी लागू रखा गया है.  दरअसल, इस शहर में मोंटेरी पाइंस और साइप्रस के पेड़ हैं. इनमें से कई के आकार काफी बड़े हैं. इसलिए जैसे-जैसे पेड़ बड़े होते गए, वैसे-वैसे उनकी जड़ें भी बढ़ती गईं, कंक्रीट के फुटपाथों को ऊपर धकेलती गईं.

पेड़ों की जड़ों से टकराकर गिर जाते थे लोग
शहर के फुटपाथों पर निकली हुई जड़ों से  ठोकर खाकर गिरने का खतरा पैदा होने लगा. इस वजह से लोग फुटपाथ पर इन निकले हुए जड़ों से ठोकर खाकर गिर न जाए, उससे बचने के लिए ये कानून बनाया गया. क्योंकि उस दौरान लोग ठोकर खाकर गिर जाते थे और फिर स्थानीय प्रशासन या काउंसिल पर मुकदमा ठोक देते थे. 

Advertisement

दुर्घटना रोकने के लिए बनाया गया कानून
दुर्घटना के मामले में लोगों को शहर पर मुकदमा करने से रोकने के लिए परमिट लागू करने का प्रस्ताव रखा गया. पुलिस कभी भी इस असामान्य कानून को लागू नहीं करती है, लेकिन अगर आप दो इंच से अधिक ऊंची एड़ी के जूते पहनकर गिरते हैं, जिसमें एक वर्ग इंच से कम असर वाली सतह होती है, तो आप नगरपालिका पर मुकदमा भी नहीं कर सकते.

कार्मेल-बाय-द-सी के ईंटों से बने फुटपाथ, पत्थरों से बनी गलियां और मिट्टी के रास्ते वैसे भी हाई-हील के लिए सही नहीं होते हैं. फिर भी यदि आप ऐसा करना चाहते हैं, तो आपको वहां आधिकारिक अनुमति की आवश्यकता होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement