'Rolls Royce of Auto', सनरुफ से लेकर VIP सीट तक... ये ऑटो रिक्शा है या सुपरकार?

वीडियो में एक गुलाबी रंग का ऑटो है. ऑटो के इंटीरियर और एक्सटीरियर को दो गुलाबी रंगों में डिज़ाइन किया गया है. वीडियो में आगे एक आदमी दिखाता है कि ऑटो का कन्वर्टिबल रूफ कैसे काम करता है. ये वीडियो पिछले महीने पोस्ट किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से यह क्लिप वायरल हो गई है.

Advertisement
 कन्वर्टिबल रूफ वाला ऑटो कन्वर्टिबल रूफ वाला ऑटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

मॉडिफाइड गाड़ियों के वीडियो अक्सर दिलचस्प होते हैं. लोग अकसर अपनी गाड़ियों को पूरी तरह से अलग दिखाने के लिए खास तरह का डिजाइन देते हैं. इसी बीच एक कन्वर्टिबल छत वाले ऑटो रिक्शा का वीडियो वायरल हुआ है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक ऑटो की छत एक लग्जरी कार की तरह खुल जाती है.

Advertisement

वीडियो में एक गुलाबी रंग का ऑटो नजर आ रहा है. ऑटो के इंटीरियर और एक्सटीरियर को डार्क और लाइट, दो गुलाबी रंगों में डिज़ाइन किया गया है. वीडियो में आगे एक आदमी दिखाता है कि ऑटो का कन्वर्टिबल रूफ कैसे काम करता है. ये वीडियो पिछले महीने पोस्ट किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से यह क्लिप वायरल हो गई है. अब तक, वीडियो को 1.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या केवल बढ़ रही है. इसके अतिरिक्त, क्लिप को कई लाइक और कमेंट्स मिले हैं.

इस वीडियो पर लोगों के शानदार कमेंट आए हैं. एक यूजर ने लिखा "ऑटो रॉयस". किसी ने लिखा- ऑटो की रॉल्स रॉयस. एक अन्य यूजर ने लिखा- "ए क्लास ऑटो". बता दें कि कुछ दिन पहले भी एक मॉडिफाइड ऑटो रिक्शा के एक और वीडियो ने बिजनेस टायकून हर्ष गोयनका समेत लोगों को चौंका दिया था. वीडियो में लग्जरी कार की तरह डिजाइन किए गए ऑटो को दिखाया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement