तंबाकू के हर पैकेट पर चेतावनी होती है कि इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, फिर भी करोड़ों लोग इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या हो जब इस बुरी आदत की की इंतेहा इस हद तक हो जहां शख्स को इस बात का भी अहसास नहीं वो इसका इस्तेमाल वर्जित जगह पर कर रहा है.
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स फ्लाइट के गेट पर खड़ा होकर खैनी रगड़ रहा है. वो इसे मुंह भी डाल देता है. हालांकि ये वीडियो कहां का है, कब का है ये साफ नहीं हो रहा है. लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में कब-क्या चीज वायरल हो जाए कोई कुछ कह नहीं सकता. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर कमेंट की बाढ़ आ गई है.
'चाचा ने खैनी खा तो ली, अब थूकेंगे कहां'
यह वीडियो @PalsSkit एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री फ्लाइट के गेट पर खड़ा होकर बेफिक्री से खैनी रगड़ रहा है. इस दौरान कई अन्य यात्री फ्लाइट के अंदर जा रहे हैं, लेकिन वह शख्स इन्हें नजरअंदाज कर खैनी बनाने में लगा हुआ है. फिर वह खैनी मुंह में डाल लेता है.
देखें वीडियो
फ्लाइट के स्टाफ उसकी इस हरकत को देखकर हैरान हैं, वहीं पास में खड़ी एक एयर होस्टेस उसे नजरअंदाज कर देती है. @PalsSkit अकाउंट पर इसे बड़े ही दिलचस्प कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. वे लिखते हैं- 'चाचा ने खैनी खा तो ली, अब थूकेंगे कहां, मैं तो ये सोच रहा हूं'
वीडियो देखकर लोगों ने क्या कहा-
वीडियो देखने के बाद सबसे ज्यादा लोगों को इस बात की चिंता हुई कि अब ये जनाब थूकेंगे कहां. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसका जवाब भी दिया. किसी ने कहा कि शायद ये साथ में प्लास्टिक का गिलास भी लाया होगा. कोई कह रहा है कि ये सीट पर मुंह करके थूकेंगे. यह मजेदार वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है.
(नोट: ये खबर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है, aajtak.in इस खबर की तथ्यों की पुष्टि नहीं करता.)
aajtak.in