सुपरहिट फिल्म KGF में यश ने एक जबरदस्त डायलॉग बोला था जो काफी फेमस हुआ. ये डायलॉग था 'दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है'. इस डायलॉग को सच साबित करता एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक मां अपनी बच्चे को पीठ पर बांधे तपती गर्मी में सड़कों पर झाड़ू लगाती दिख रही है.
वीडियो ओडिशा का है. जहां एक नगर निगम में बतौर सफाई कर्मचारी काम करने वाली लक्ष्मी मुखी रोज अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर काम करने के लिए आती है.
लक्ष्मी मुखी ने बताया, "मैं पिछले 10 सालों से बारीपदा नगर पालिका में काम कर रही हूं. मैं अपने घर में अकेली हूं और मेरा बच्चा इतना छोटा है कि उसे अकेले घर पर नहीं छोड़ा जा सकता. इसलिए मुझे अपने बच्चे को पीठ पर बांधकर काम करना पड़ता है. यह मेरे लिए कोई समस्या नहीं है, यह मेरा कर्तव्य है."
बारीपदा नगर पालिका के अध्यक्ष बादल मोहंती ने कहा, ''लक्ष्मी मुखी हमारे यहां सफाई कर्मचारी हैं. कुछ घरेलू कारणों के कारण वह अपने बच्चे को काम के समय भी साथ लेकर आती हैं. काम में भी वह काफी अच्छी हैं. शिकायत का कोई मौका नहीं देती. मैंने अपने अधिकारियों को उनकी जरूरतों का ध्यान रखने का निर्देश दिया है. उन्हें अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो हम सभी उनके साथ हैं.''
सोशल मीडिया पर लक्ष्मी का वीडियो जमकर वायरल हुआ है. लोग इस मां के हौसले और जज्बे को सलाम कर रहे हैं.
aajtak.in