पत्नी को खूबसूरत कहने पर भड़का शख्स, कहा- 'मेरी Wife को सुंदर मत कहो, आप अमेरिका में हैं, भारत या कहीं और नहीं'

पोपेयस रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मचारी ने ग्राहक की पत्नी का स्वागत करते हुए कहा –“Hi, beautiful!”. बस, यही बात उस आदमी को इतनी बुरी लग गई कि उसने तुरंत ही कर्मचारी को डांटना शुरू कर दिया और कहा –“मेरी पत्नी को सुंदर मत कहो.

Advertisement
Trending news Trending news

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

अमेरिका के कैनसस सिटी में एक रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यहां, रेस्टोरेंट में काम करने वाले एंप्लॉयी को एक महिला को खूबसूरत कहना काफी भारी पड़ गया. एक शख्स ने जब अपने सामने रेस्टोरेंट कर्मचारी को अपनी पत्नी को “ब्यूटीफुल” (खूबसूरत) कहते सुना, तो गुस्से से उबल पड़ा. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये मामला अमेरिका की फेमस फास्ट फूड चेन पोपेयस (Popeyes) के आउटलेट पर हुआ. इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @btownwire पर शेयर किया गया है।

Advertisement

कैसे शुरू हुआ विवाद?
आपको बता दें पोपेयस रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मचारी ने ग्राहक की पत्नी का स्वागत करते हुए कहा –“Hi, beautiful!”. बस, यही बात उस आदमी को इतनी बुरी लग गई कि उसने तुरंत ही कर्मचारी को डांटना शुरू कर दिया और कहा –“मेरी पत्नी को सुंदर मत कहो. तुमने ये कहा और ये गलत है.”कर्मचारी ने सफाई दी कि उसने सिर्फ़ तारीफ की थी, कोई गलत इरादा नहीं था. उसने कहा –“मैंने तो बस कहा कि आप अच्छे लग रहे हैं, लेकिन उस शख्स का गुस्सा कम नहीं हुआ.  वो कहता रहा –“आप अमेरिका में हैं, भारत या कहीं और नहीं.”

कर्मचारी ने मांगी माफी
कर्मचारी के बार-बार माफी मांगने पर भी ग्राहक का गुस्सा बढ़ता जा रहा था, वहीं कर्मचारी ने शांति से जवाब देते हुए कहा –मैं समझता हूं कि आप परेशान हैं. फिर भी ग्राहक नहीं रुका और बोला –“अनजान महिला से उसके लुक्स पर कमेंट करना गलत है. ये क्लास और रिस्पेक्ट की बात है.”

Advertisement

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है. कई यूजर्स ने ग्राहक की बात को ओवररिएक्शन कहा है.एक यूज़र ने लिखा –“खूबसूरती की तारीफ करना कब से गलत हो गया?”दूसरे यूज़र ने कहा –“किसी संस्कृति को दोष क्यों दे रहे हो? लंदन में लोग 'Darling' या 'Love' बोलते हैं, ये नॉर्मल बात है.”

क्या है Popeyes?
पोपेयस एक अमेरिकी फास्ट फूड ब्रांड है, जिसकी शुरुआत 1972 में न्यू ऑरलियन्स में हुई थी. आज इसका हेड क्वार्टर मियामी, फ्लोरिडा में है और दुनियाभर में इसके हजारों आउटलेट हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement