हापुड़: पका रहे थे कछुए का मांस, खाने से पहले पुलिस ने दो शिकारियों को किया गिरफ्तार

हापुड़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट के पास पुलिस ने दो युवकों को तब दबोच लिया जब वे कछुए का मांस पका रहे थे. दोनों ने कछुओं का शिकार कर उन्हें मार डाला था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

देवेन्द्र कुमार शर्मा

  • हापुड़,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

यूपी के हापुड़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां कछुए का शिकार कर सब्जी बना रहे दो शिकारियों को पुलिस ने दबोच लिया. गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट के पास दोनों युवक तब धरे गए जब वे कछुए का मांस पका रहे थे. लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शिकारियों को कछुआ खाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. दोनों को प्रतिबंधित जीव का शिकार करने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार सबसे पहले ब्रजघाट के पास पलवाड़ा रोड पर लोगों ने दो युवकों को कछुए का मांस पकाते देखा. ये देखकर उनके होश उड़ गये. आनन फानन में घटना की जानकारी गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को दी गई तो सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों को दबोच लिया. पूछताछ में युवकों ने अपने नाम मुकेश और ओमपाल निवासी लखीमपुर और राजस्थान का रहने वाला बताया. 

आरोपियों ने माना कि वह कछुए का शिकार करने के बाद उसकी सब्जी बना रहे थे.गढ़ कोतवाली के इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि वन विभाग की तहरीर के आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

प्रयागराज में पकड़े गए थे कछुआ तस्कर

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. हाल में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने 10 कछुओं की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बीते शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा, वन्यजीव अपराध कानून की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) अभिषेक यादव ने बताया कि रेलवे पुलिस के जवान गुरुवार को प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि जांच करने पर उनके दो बैग में कछुए मिले. आरोपियों की पहचान गुड्डू कंजदार और आकाश कंजदार के रूप में हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement