डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एलन मस्क की कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी और छूट पर रोक लगाने वाले बयान के बाद दोनों के बीच विवाद गहराता जा रहा है. इसका असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. लोग यहां इनके बीच हुए झगड़े की मीम्स बना-बना कर शेयर कर रहे हैं. चलिए देखते हैं किस तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति बिजनेसमैन और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के बीच बढ़ी तनातनी के बीच सोशल मीडिया पर भी माहौल ढिशूम-ढिशूम वाला हो गया है. लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर पोस्ट कर रहे हैं.
लोगों ने दिखाई हद क्रिएटिविटी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स में ट्रंप और मस्क को एक दूसरे के आमने- सामने करके दिखाया जा रहा है. वहीं कुछ मीम्स पुरानी दोस्ती टूटने के भी हैं, तो कुछ लोग ऐसे भी मीम्स डाल रहे हैं, जिसमें इनके विवाद को एक शो की तरह दिखाया गया है. वहीं कुछ लोगों ने लड़ाई-झगड़े की तस्वीर डालकर उसे ट्रंप-मस्क विवाद का नजारा बताया है. लोगों ने मीम्स बनाने में हद क्रिएटिविटी दिखाई हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने ऐसे भी मीम्स शेयर किए हैं, जिसमें किसी भी तरफ से अगले बयान का इंतजार करते हुए लोगों को दिखाया गया है.
दोनों के बीच अब अगली बयानबाजी का इंतजार
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्रंप-मस्क से जुड़े विवाद के कई सारे मीम्स तैर रहे हैं.@Am_Blujay नाम के एक यूजर ने दो लड़कों के बीच लड़ाई की एक तस्वीर शेयर की है. इसमें इन दोनों को ट्रंप और मस्क बताया गया है और एक तीसरा मोबाइल से वीडियो बना रहा है जिसे साउथ अफ्रीका के रूप में दर्शाया गया है. इसका कैप्शन है - अभी की स्थिति. ट्रंप, एलन और साउथ अफ्रीका.
वहीं @swatic12 नाम की यूजर ने भी एक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया है. ये किसी फिल्म का सीन है. इसमें हीरो और विलेन को ट्रंप और मस्क के रूप में दर्शाया गया है. जिसमें ट्रंप कहते नजर आ रहे हैं - मेरी पावर को मत भूल तू और एलन बोल रहे हैं - गद्दार से दोस्ती नहीं.
@bluechip_memes नाम के यूजर ने द बिगेस्ट ब्रेकअप 2025 - ट्रंप एंड मस्क. इस कैप्शन के साथ एक हिंदी फिल्म का सीन शेयर किया है. इस पर लिखा है ट्रंप और मस्क छह महीने पहले और अब दोनों के बीच के हालात.
AI के इस्तेमाल से बनाए जा रहे मीम्स
ऐसे ही और भी कई मीम्स और पोस्ट इन दोनों दिग्गजों के बीच पैदा हुए विवाद को लेकर वायरल हो रहे हैं. लोगों ने मीम्स बनाने के लिए AI टूल्स का भी इस्तेमाल किया है और किसी भी दोनों को रेसलिंग रिंग में एक दूसरे के सामने दिखाया है, तो किसी में आग उगलते हुए.
aajtak.in