समंदर की गहराई से लेकर पहाड़ों की सतह तक, शायद ही कोई जगह बची हो, जहां इंसानों ने प्लास्टिक न पहुंचाई हो. हैरानी की बात तो ये है कि प्लास्टिक धरती की उन जगहों पर भी मिलने लगा है, जहां किसी ने इसके मिलने की उम्मीद नहीं की थी. अब जंगलों में भी इसका मिलना एक आम बात हो गई है. इसका नुकसान उन जंगली जानवरों को होता है, जो इसे खाने की चीज समझकर निगल लेते हैं. इससे उनकी जान तक चली जाती है.
हाल में ही एक वाइल्डलाइ फोटोग्राफर दीप काथिकर ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक बाघ पानी से प्लास्टिक की बोतल को बाहर निकालता है. वीडियो महाराष्ट्र में Tadoba Tiger Reserve का बताया जा रहा है.
कथिकर के अनुसार, ये बाघ रामदेगी हिल्स की बाघिन भानुसखिंडी का शावक है और वीडियो दिसंबर 2023 में रिकॉर्ड किया गया था.
वीडियो में बाघ को पानी से प्लास्टिक हटाते हुए और फिर बोतल को मुंह में पकड़कर चलते हुए दिखाया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'बाघ का शानदार काम. हम अपने जंगलों को साफ रखने का प्रयास करेंगे.
भानुसखिंडी का शावक रामदेगी हिल्स में.' वीडियो देखने के बाद लोगों ने इस नजारे पर दुख जाहिर किया. साथ ही उन्होंने जंगल में रहने वाले जानवरों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.
भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने भी अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया और लोगों से जंगल में प्लास्टिक कचरा न छोड़ने का आग्रह किया.
उन्होंने लिखा, 'जंगली (असभ्य) लोगों का कचरा क्यों साफ करें. कृपया जंगल में प्लास्टिक और स्टायरोफोम ले जाना बंद करें.'
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में बताया कि बाघ ने प्लास्टिक की बोतल उठाई और वीडियोग्राफर की कार के सामने फेंक दी. नंदा ने कहा, 'संदेश हम सभी के लिए स्पष्ट था.'
aajtak.in