प्लेन के अंदर या फ्लाइट के दौरान 'बम' शब्द का इस्तेमाल प्रतिबंधित है. ऐसे में गलती से भी या मजाक में भी ऐसा कुछ बोलना महंगा पड़ सकता है. ऐसा ही कुछ प्लेन में बैठे एक 16 साल के लड़के के साथ हुआ. जब उसने मजाक में कहा कि मेरी जेब में बम है.
सिर्फ इतना कहने भर से किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं उसकी मां ने कहा कि यह सिर्फ एक मज़ाक था.वह एक अच्छा लड़का है. लेकिन, उसे प्लेन में बम की धमकी के आरोप में हिरासत में ले लिया गया.
टेकऑफ से पहले लड़के ने किया था मजाक
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 16 साल के एक लड़के को फोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. जब वो अपने दोस्तों के साथ वापस कैनसस सिटी जा रहा था. जब विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तब उसने कथित तौर पर कहा कि मेरी जेब में बम है.
जेब में बम होने की बात से फैल गई दहशत
इतना कहते ही विमान के गलियारे में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने उस लड़के को फ्लाइट से उतार लिया और बाद में उस पर 1,000 डॉलर या उससे अधिक की आपराधिक शरारत और बम या विस्फोटक की झूठी रिपोर्ट देने का आरोप लगाया गया.
मां ने इसे सिर्फ मजाक बताया
वहीं लड़के की मां का कहना है कि यह टिप्पणी कभी भी धमकी के रूप में नहीं थी . यह तो बस मजाक था. वह एक अच्छा लड़का है. उन्होंने मियामी हेराल्ड को बताया कि वह सिर्फ खुद को बड़ा दिखाने के लिए मजाक कर रहा था.
विमान की जांच के बाद उड़ान की मिली मंजूरी
वहीं स्पिरिट एयरलाइंस ने एनबीसी मियामी को दिए गए एक बयान में इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विमान को एक दूरस्थ स्थान पर ले जाया गया, इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतारा गया. कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने विमान का निरीक्षण किया और तब जाकर उड़ान की मंजूरी दी गई.
फ्लाइट लेट होने से एयरलाइन को 50 हजार डॉलर का नुकसान
लड़के ने न्यायालय में जो गवाही दी उसके अनुसार, इस मजाक के कारण स्पिरिट एयरलाइंस को देरी और व्यवधान के कारण अनुमानतः 50,000 डॉलर का नुकसान हुआ.विमान को दोपहर 2:37 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन वह शाम 7:44 बजे तक रवाना नहीं भर सका.
लड़के को सुधार गृह भेजने का आदेश
विमान या किशोर के पास कोई विस्फोटक नहीं मिला, तथा कोई भी घायल नहीं हुआ. फिर भी न्यायाधीश ने किशोर को मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन से गुजरने और किशोर सुधार गृह में हिरासत में रखने का आदेश दिया.
aajtak.in