दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह, जहां हर किसी के पास है बंदूक! जानें यहां लोग क्यों रखते हैं हथियार

नॉर्वेजियन द्वीपसमूह का एक शहर जो दुनिया की सुरक्षित जगहों में एक है. यहां घर से बाहर निकलते समय लोग हमेशा अपने साथ बंदूक रखते हैं. वैसे यहां हथियार रखना अनिवार्य नहीं है, लेकिन एक अजीब वजह से सुरक्षा के लिए लोगों को ऐसा करना पड़ता है.

Advertisement
दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह पर भी लोगों को अपने साथ बंदूक लेकर बाहर निकलना पड़ता है (Photo - Pexels) दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह पर भी लोगों को अपने साथ बंदूक लेकर बाहर निकलना पड़ता है (Photo - Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

एक ऐसा शहर जो दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहों में एक है, वहां करीब-करीब हर किसी के पास बंदूक या रायफल है. ऐसा नहीं है कि यहां काफी ज्यादा क्राइम है, फिर भी यहां लोग घर से बाहर निकलते वक्त अपने साथ हथियार रखते हैं. जानते हैं यह शहर कहां है और लोग यहां क्यों अपने साथ हथियार लेकर चलते हैं?  

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, आर्कटिक की इन्फ्लुएंसर सेसिलिया ब्लोमडाहल, बर्फीले नॉर्वेजियन द्वीपसमूह स्वालबार्ड पर रहती है और उन्होंने यहां के अपने अनूठे जीवनशैली के बारे में कई अनोखी जानकारी दी है. 

घर से बाहर निकलते समय साथ रहती है बंदूक
ब्लोमडाहल ने खुलासा किया है कि वह यहां घर से बाहर निकलते समय हमेशा अपने साथ एक बंदूक रखती हैं. यहां रहने वाली सिर्फ वही एक अकेली शख्स नहीं है जो ऐसा करती है. इस शहर के अधिकतर लोग अपने साथ घर से दूर जाने पर हथियार रखते हैं. 

ब्लोमडाहल के अनुसार, इस ध्रुवीय शहर में पोलर बीयर यानी ध्रुवीय भालू काफी संख्या में पाए जाते हैं. यहां कहीं भी किसी भी जगह भालू घूमते मिल सकते हैं. यही वजह है कि लोग घर से बाहर निकलते समय अपने साथ बंदूक या रायफल रखते हैं.  

Advertisement

यहां काफी तादाद में हैं पोलर बीयर 
ब्लोमडाहल ने बताया कि ध्रुवीय भालू से सुरक्षा के लिए आग्नेयास्त्र आवश्यक है.उन्हों ने कहा कि यहां बिताए अपने नौ सालों में मुझे कभी अपनी राइफल इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ी. फिर भी जंगल घूमते समय अक्सर अपने पास रायफल या फ्लेयर गन रखना पड़ता था.

शहर के अंदर बंदूक लेकर घूमना मना 
ब्लोमडाहल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बंदूकों का उपयोग केवल जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली स्थितियों में ही किया जा सकता है. शहर के अंदर ऐसे हथियारों की अनुमति नहीं होती  है.

स्वालबार्ड के गवर्नर कार्यालय ने स्पष्ट किया था कि लॉन्गइयरब्येन शहर की दुकानों और सार्वजनिक भवनों में लोडेड बंदूकें ले जाना स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित है. बंदूक रखना भी कानूनन अनिवार्य नहीं है - लेकिन शिकारियों से बचाव के लिए कुछ तैयारी रखना जरूरी है.क्षेत्र के निवासियों को अपनी बंदूकें सीधे गवर्नर के कार्यालय से प्राप्त करनी होती है तथा बंदूक प्राप्त करने से पहले आवेदन करना होता है. 

ये शहर कई मायनों में है सबसे सुरक्षित जगह 
वैसे ये शहर दुनिया का सबसे सुरक्षित स्थानों में एक माना जाता है. इस शहर की भौगोलिक बनावट इसे भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित करता है. वहीं यहां की आबादी इतनी कम है कि अपराधिक घटनाएं काफी कम होती है. क्योंकि इस जगह का कोई भी स्थायी निवासी नहीं हैं. इन सब वजहों से ही यहां ग्लोबल सीड वॉल्ट बनाया गया है. इसमें धरती पर मौजूद हर तरह की प्रजातियों के बीज संरक्षित हैं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement