Oxford University से पढ़ाई के बाद भी नहीं मिली नौकरी, छात्र बना सिंगापुर में 'Delivery Boy'

डिंग ने सोशल मीडिया पर कहा, "यह एक स्थिर नौकरी है. मैं इस आय से अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकता हूं. अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं, तो आप एक अच्छी जीविका कमा सकते हैं. यह कोई बुरी नौकरी नहीं है."

Advertisement
AI GENERATED IMAGE AI GENERATED IMAGE

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

पूरी दुनिया में पिछले कुछ सालों में आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है. कोविड-19, मंदी, और कंपनियों में बड़े स्तर पर छंटनी (Layoffs) के कारण जॉब मार्केट काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है. बड़ी-बड़ी कंपनियां नई भर्तियां सीमित कर रही हैं, जिससे टैलेंटेड लोगों को भी सही मौके नहीं मिल पा रहे हैं.  कई बार अच्छी डिग्री होने के बाद भी मार्केट में जॉब मिलना मुश्किल होता है. इसके साथ भी कई बार देखने को मिलता है कि जो स्किल डिमांड में हैं, वो उनके पास नहीं होते. अभी हाल ही में सिंगापुर में एक मामला सामने आया है, यहां नौकरी न मिलने पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट छात्र अब सिंगापुर में डिलीवरी ड्राइवर के रूप में काम कर रहा है. तो चलिए जानते हैं क्या है मामला. 

Advertisement

क्यों नहीं मिल रही लोगों को नौकरी
जैसे कि मान लें कि उस छात्र ने इतिहास, दर्शन या कला विषय में पढ़ाई की है, और आज मार्केट में टेक्निकल या आईटी सेक्टर की मांग ज्यादा है, तो उसे नौकरी मिलने में दिक्कत आ सकती है. ऑक्सफोर्ड से पढ़े छात्र ने सिंगापुर में जॉब सर्च करते हुए खर्चा चलाने के लिए डिलीवरी ड्राइवर की अस्थायी नौकरी शुरू की. बड़े शहरों में रहने, खाने और ट्रांसपोर्ट का खर्च बहुत ज्यादा होता है, इसलिए लोग छोटी-मोटी नौकरी करके अपना खर्च संभालते हैं.

डिग्री के बाद भी नहीं मिली नौकरी 
आपको बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक ग्रेजुएट ने नौकरी न मिलने के बाद डिलीवरी ड्राइवर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया है. 163.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक , 39 वर्षीय डिंग युआनझाओ ने पिछले साल अपनी नौकरी खोने के बाद सिंगापुर में खाना डिलीवर करना शुरू किया. चीन में जन्मे डिंग के पास दुनिया के कुछ शीर्ष विश्वविद्यालयों से कई डिग्रियां हैं - जिनमें ब्रिटेन के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से जैव विविधता में मास्टर डिग्री, पेकिंग विश्वविद्यालय से ऊर्जा इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री और सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से जीव विज्ञान में डॉक्टरेट की डिग्री शामिल है.

Advertisement

अपनी शानदार योग्यताओं के बावजूद, डिंग को कोई उपयुक्त नौकरी नहीं मिल पाई है. एक रिपोर्ट के अनुसार , डिंग ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) में पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च पर काम किया. हालांकि, पिछले साल मार्च में उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद, उन्होंने फूड डिलीवरी राइडर के रूप में काम करना शुरू कर दिया. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक इस व्यक्ति ने कई कंपनियों को अपना बायोडाटा भेजा और 10 इंटरव्यू में भाग लिया, लेकिन फिर भी उसे नौकरी नहीं मिली. इसके बाद उसने सिंगापुर में एक Food Delivery Staff के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया. प्रतिदिन 10 घंटे काम करके डिंग प्रति सप्ताह लगभग SG$700 कमा लेते हैं.

डिंग कहते हैं, 'यह कोई बुरा काम नहीं है'
डिंग ने सोशल मीडिया पर कहा, "यह एक स्थिर नौकरी है. मैं इस आय से अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकता हूं. अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं, तो आप एक अच्छी जीविका कमा सकते हैं. यह कोई बुरी नौकरी नहीं है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement