बिना पैराशूट प्लेन से कूदा शख्स, 10000 फीट ऊंचाई, कैमरे पर रिकॉर्ड की अपनी ही मौत

ये शख्स जमीन से 10,000 फीट की ऊंचाई पर था. वो कैमरे पर सब रिकॉर्ड करने के लिए काफी उत्साहित था. ये उसकी दिन की तीसरी छलांग थी. मगर फिर याद आया कि पैराशूट लेना भूल गया है.

Advertisement
प्लेन से कूदने से पहले पैराशूट लेना भूल गए थे इवान (तस्वीर- सोशल मीडिया) प्लेन से कूदने से पहले पैराशूट लेना भूल गए थे इवान (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

इस शख्स के साथ वो हुआ, जिसकी शायद ही उसने कभी कल्पना की हो. उसने अपनी ही मौत को कैमरे पर रिकॉर्ड कर लिया. ये मौत बेहद दर्दनाक थी. वो पेशे से स्काइडाइवर था. उसकी मौत प्लेन से कूदने की वजह से हुई. वो एक सबसे जरूरी चीज भूल गया था, जो है पैराशूट.

शख्स का नाम इवान मैकगायर था. घटना अप्रैल 1988 की है. इवान जमीन से 10,000 फीट की ऊंचाई पर पैराशूट लैसन को कैमरे पर रिकॉर्ड करने के लिए काफी उत्साहित थे. ये उनकी दिन की तीसरी छलांग थी. वो अमेरिका के उत्तरी कैरोलीना के फ्रैंकलिन काउंटी स्पोर्ट्स पैराशूट सेंटर में थे. 

Advertisement

35 साल के इवान ने प्लेन से छलांग लगाई. लेकिन उन्हें कूदने के बाद याद आया कि वो पैराशूट लेना ही भूल गए हैं. उस वक्त वो कैमरे पर सब रिकॉर्ड कर रहे थे. इस हादसे से पहले इवान ने 800 बार सफलतापूर्वक स्कायडाइविंग की थी. उन्हें पहले लगा कि वो पैराशूट लेकर आए हैं.

लेकिन जब पता चला कि भूल गए हैं, तो काफी डर गए. धरती के करीब आते आते उनके मुंह से निकले आखिरी शब्द थे- 'हे भगवान, नहीं.' बाद में उनका शव उस एयर फील्ड से लगभग डेढ़ मील दूर जंगल में पाया गया, जहां से उन्होंने उड़ान भरी थी. इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई. 

हादसे से पहले इवान ने 800 बार सफल छलांग लगाई थी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images)

पायलट मार्क लुमैन से पूछा गया कि क्या उन्होंने इवान का पैराशूट चेक किया था. FAA इंस्पेक्टर वाल्टर बिग्सबी ने कहा, 'ऐसा नियम है कि जब तक पायलट पैराशूट चेक न करे, कोई छलांग नहीं लगा सकता.' पैराशूट सेंटर के मालिक की पत्नी नैंसी फयार्ड ने कहा, 'किसी को इस बारे में पता नहीं था कि वो प्लेन से बिना पैराशूट के कूदे हैं. बेशक किसी को नहीं पता था. अगर पता होता तो वो उन्हें रोकता.' 

Advertisement

हालांकि जांच में पता चला कि कोई साजिश नहीं रची गई. न ही ये मामला आत्महत्या का है. इसे दुर्घटना से हुई मौत करार दिया गया. ऐसा माना गया कि इवान ने कैमरा इक्विपमेंट को पैराशूट समझकर पकड़ लिया और प्लेन से कूद गए. क्योंकि दोनों का वजन लगभग बराबर ही था. इस घटना को आज तक कोई भूल नहीं पाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement