एक महिला को अपने सोफे के अंदर कुछ ऐसा मिला है, जिससे वह हैरान रह गई. महिला का कहना है कि 13 साल से वह सोफा घर में था और उन्हें अंदाजा नहीं था कि उसके भीतर क्या चीजें जमा हो रही हैं. आखिरकार जब सोफा को काटा गया तो महिला ने देखा कि उसके भीतर 13 साल से कचरा इकट्ठा हो रहा था.
टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट करने वाली केसी का कहना है कि उनका पूरा समय अपने बच्चों को पालने और बिजनेस चलाने में निकल जाता है. इस बीच उन्हें भनक भी नहीं लगी कि उनके सोफे के भीतर कौन सा सामान है, लेकिन जब उन्होंने सोफा के टुकड़े किए तो हैरान रह गईं.
असल में पूरा परिवार टेलीविजन का रिमोट ढूंढ रहा था. सोफे पर रखे कुशन के बीच में भी देखा गया लेकिन रिमोट नहीं मिला. फिर परिवार को लगा कि शायद रिमोट सोफे के पीछे गिर गया होगा. वहां देखा, तो भी रिमोट नहीं मिला. इसके बाद सोफे के पिछले हिस्से को काटने का फैसला लिया गया. हैरानी की बात ये है कि रिमोट सोफे के अंदर था. केसी ने बताया कि पूरा परिवार इस बात से हैरान है कि रिमोट कहीं जादू से तो सोफे के अंदर नहीं चला गया.
सोफे के अंदर क्या मिला?
सोफे के अंदर ढेर सारा कचरा मिला. ये पूरा कचरा यहां बीते 13 साल से जमा हो रहा था. केसी के वीडियो को अभी तक 3.6 मिलियन लोग देख चुके हैं. उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'जब आप रिमोट ढूंढने निकलें और सोफे की इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ जाए... केवल गंदा कचरा पाने के लिए, जो 13 साल तक बच्चों की परवरिश के दौरान जमा हुआ है.'
वीडियो की शुरुआत में केसी सोफे के पीछे जमीन पर बैठी नजर आती हैं. उन्होंने अपने हाथ में चाकू पकड़ा होता है और वह सोफे को काटना शुरू करती है. इसमें बच्चों को खोए हुए खिलौने और ढेर सारा कचरा मिलता है.
aajtak.in