राहुल गांधी ने शेयर किया खूबसूरत मोमेंट... स्पेशल है इनका पेट डॉगी, वायरल हो रही Photo

राहुल गांधी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जो काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस बार उनकी पोस्ट का विषय राजनीति से हटकर कुछ व्यक्तिगत है. इंस्टा पर उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी के साथ एक प्यारा पल शेयर किया, जिसमें सोनिया गांधी एक डॉगी को कंधे पर बांधे हुए नजर आ रही हैं

Advertisement
Photo Credit-@(PTI/Instagram) Photo Credit-@(PTI/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

राहुल गांधी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जो काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस बार उनकी पोस्ट का विषय राजनीति से हटकर कुछ व्यक्तिगत है. इंस्टा पर उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी के साथ एक प्यारा पल शेयर किया, जिसमें सोनिया गांधी एक डॉगी को कंधे पर बांधे हुए नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में राहुल गांधी ने लिखा, -जानते हो, नूरी मेरी मां की फेवरेट है.

Advertisement

कौन है नूरी
पिछले साल, वर्ल्ड एनिमल डे के मौके पर राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को 'नूरी' नाम का एक डॉगी उपहार में दिया था. राहुल गांधी ने 4 अक्टूबर 2023 को वर्ल्ड एनिमल डे के अवसर पर अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'मिलिए नूरी से - हमारे परिवार की नई सदस्य!' यह पपी राहुल गांधी गोवा से लेकर आए थे. वीडियो में सोनिया गांधी को नूरी के साथ खेलते हुए दिखाया गया था.

पपी के नाम को लेकर हो चुका है विवाद
AIMIM प्रवक्ता मोहम्मद फरहान को इस पपी के नाम से ऐतराज था. उनके मुताबिक ये मुस्लिम समाज के बेटियों के नाम होते हैं. राहुल गांधी ने यही नाम क्यों रखा. उन्होंने साथ ही राहुल गांधी से माफी की भी अपील की.

Advertisement

सोशल मीडिया पर आया रिएक्शन

सोशल मीडिया में इस तस्वीर को ढेरों प्यार मिला. किसी के मुताबिक, राजनीति से इतर ये आज की सबसे खूबसूरत तस्वीर है. किसी का कहना था मां का फेवरेट हमेशा उनका बेटे-बेटियां ही होते हैं. इस पोस्ट को 977, 427 लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों कमेंट मिले हैं, जिससे यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गई.

 राहुल गांधी की 'नूरी' क्यों है खास

ये पहली बार नहीं है राहुल गांधी का डॉगी सुर्खियों में आया हो. इससे पहले भी उनका डॉगी 'पैडी' भी सुर्खियों में रह चुका है. 'नूरी' के बारे में कहा जाता है जैक रसेल टेरियर नस्ल की है. डॉग एक्सपर्ट राजकुमारी खान ने आजतक को बताया कि टेरियर्स डॉग्स की खास नस्ल है. जैक रसेल टेरियर्स अपने लुक और बर्ताव के वजह से लोगों के फेवरेट होते हैं. इसीलिए इसकी मांग ज्यादा होती है. ये आकार में छोटे होने के बावजूद जैक रसेल टेरियर्स बहुत निडर और एनर्जेटिक होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement