ब्रिटेन में 40 फीट उंचे पहाड़ी से नीचे नदी में गिरने के बाद भी एक गर्भवती गाय बाल-बाल बच गई. नीचे गिरने के बाद व्हाइट पार्क दुर्लभ प्रजाति की गाय तैरकर एक दूरदराज के द्वीप पर पहुंच गई.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गाय को नौ घंटे के अभियान के बाद कल शाम दोबारा पहाड़ पर पहुंचाया गया. गाय पूरी रात द्वीप पर रही. कॉर्नवेल अग्निशमन एवं बचाव सेवा ने कहा, तमाम कठिनाइयों के बावजूद उसे वापस ले आया गया और उसने दोबारा खेतों में चरना शुरू कर दिया.
शनिवार की दोपहर को शुरू हुआ बचाव अभियान तेज लहरों और अंधेरा होने के बाद रोक दिया गया था और कल सुबह दोबारा शुरू किया गया. अग्निशमन सेवा ने बताया कि गाय को पशु चिकित्सक और एक किसान की देखभाल में रखा गया.
अभिषेक आनंद