डीएसएलआर, स्मार्टफोन कैमरों और सेल्फी के युग में पुराने कैमरे बहुत कम या फिर म्यूजिम में ही नजर आते हैं. ऐसे में राजस्थान के जयपुर के टीकम चंद का कैमरा जरूर लोगों का ध्यान खींचता है. परिवार की तीसरी पीढ़ी के फोटोग्राफर टीकम चंद पुराने कार्ल जीस जेना बॉक्स कैमरे का उपयोग करके हवा महल के बाहर पर्यटकों की तस्वीरें क्लिक करते हैं. वह इस ऐतिहासिक कैमरे को संरक्षित करने और इसे यूज करने में गर्व महसूस करते हैं. लोग भी शौक से उनसे खूब फोटो क्लिक कराते हैं.
150 साल पहले महाराजा ने तोहफे में दिया था
150 साल से अधिक पुराना यह कैमरा मूल रूप से जयपुर के महाराजा द्वारा टीकम चंद के दादा, पहाड़ी लाल को उपहार में दिया गया था. उस समय, पहाड़ी लाल ने राजा के आधिकारिक फोटोग्राफर के रूप में काम किया था. इस तरह, टीकम चंद जी के परिवार में फोटोग्राफी गहरी पैठ है, जो उन्हें कुशल फोटोग्राफर बनाती है.
काफी कठिन है रखरखाव
इंस्टाग्राम यूजर (@maroofculmen) मारूफ उमर ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें टीकम चंद एक बुजुर्ग व्यक्ति की तस्वीर खींचने के लिए जयपुर की सड़क पर अपना बड़ा सा कैमरा लगाते दिख रहे हैं. मारूफ उमर की पोस्ट से साफ है कि कैमरा 150 साल से अधिक पुराना होने के बावजूद, टीकम चंद ने इसे काफी मेनटेन करके रखा है. वीडियो में कैमरे के रखरखाव से जुड़ी चुनौतियां देखी जा सकती हैं.
20 किलो के कैमरे में डार्क रूम से लेकर डेवलपर तक सब
हालांकि अपनी तरह का आखिरी कैमरा होने के कारण, कैमरे को काफी मरम्मत की जरूरत है. यह टीकम चंद जी की अपनी कला के प्रति समर्पण का सच्चा प्रमाण है. उन्हें कैमरे के हर पहलू के बारे में बहुत अच्छी खासी समझ है. इस 20 किलो के कैमरे के अंदर फोटो तैयार करने के लिए डार्क रूम से लेकर फिक्सर, डेवलपर और फिल्म बॉक्स तक है.
'इसलिए कहते थे कि फोटो धुलने गई है'
मारूफ उमर की पोस्ट पर टीकम चंद के इस टैलेंट को लेकर लोगों ने कमेंट्स की बौछार लगा दी. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा "वीडियो देखकर समझ आ रहा है कि आखिर क्यों कहते थे कि 'फोटो धुलने गई है'." एक अन्य यूजर ने कैमरे के साथ पेमेंट के लिए लटके यूपीआई क्यूआर कोड को लेकर कहा कि- देखिए कैसे पुराना और नया समय मानो घुलमिल गया है."
'पुराने कैमरों की ब्यूटी अपील सबसे शानदार'
इसके अलावा, किसी और ने एंटीक कैमरा रखने की रुचि का जिक्र करते हुए, फोटोग्राफी की खोई हुई कला को संरक्षित करने के लिए टीकम चंद की तारीफ की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी आधुनिक कैमरा पुराने कैमरों की ब्यूटी अपील से मेल नहीं खा सकता है.
aajtak.in