अस्पताल में भर्ती हुई, आंखें खुलीं तो अनजान शख्स के घर में थी महिला

Negligence in Hospitals: एक बुजुर्ग महिला अस्पताल में भर्ती थी. यहां उसका ऑपरेशन हुआ. वो दवाओं के कारण सो रही थी. मगर जब उसने अपनी आंखें खोलीं, तो वो अनजान शख्स के बेड पर लेटी थी.

Advertisement
महिला ने खुद को अनजान शख्स के बेड पर पाया (तस्वीर- सोशल मीडिया) महिला ने खुद को अनजान शख्स के बेड पर पाया (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

एक महिला उस वक्त हैरान रह गई जब उसने आंखे खुलने पर खुद को किसी अनजान शख्स के बेड पर लेटा हुआ पाया. वो अस्पताल में भर्ती थी. यहां उसकी सर्जरी हुई थी. उस वक्त वो दवाओं के नशे में की, जब उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. जब तक होश आया, उसने खुद को एक अनजान घर में बेड पर लेटे हुए पाया. 83 साल की जॉयसी राइट अमेरिका में रहती हैं. उन्हें उनके भी घर से 40 मील दूर एक शख्स के घर में छोड़ दिया गया. जब मामले की जांच की गई, तो पता चला कि ऐसा गलती से हुआ है. 

Advertisement

अस्पताल के वर्कर्स को किसी दूसरे मरीज को डिस्चार्ज करना था. लेकिन उन्होंने इस बुजुर्ग महिला को कर दिया. जॉयसी के 55 साल के बेटे एंडी को पता ही नहीं चला कि उनकी मां को डिस्चार्ज कर दिया गया है. उनका कहना है कि उन्हें अगले दिन अपनी मां के बारे में पता चला. उन्हें दूसरे मरीज के रिश्तेदारों ने बताया कि उनकी मां किसी और के घर पर हैं. एंडी ने कहा, 'वहां अंधेरा था. मेरी मां को दर्द की दवाएं दी गई थीं. इसी वजह से उन्हें सब काफी कन्फ्यूजिंग लगा. उन्हें ठीक से पता नहीं था कि वो उस वक्त कहां हैं.' उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उनकी मां को गलत दवाएं भी दी जा सकती थीं.

बुजुर्ग महिला के बेटे एंडी ने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा. क्या होता अगर वो मेरी मां को गलत दवाएं दे देते? मुझे लगता था कि मरीजों को हाथों में बैंड पहनाए जाते हैं, जिससे ऐसा नहीं हो सकता.' एंडी ने इस बात पर काफी हैरानी जताई है. हालांकि उन्हें अब इस बात की तसल्ली है कि उनकी मां सही सलाहमत घर आ गई हैं. जब उन्होंने अस्पताल के स्टाफ मेंबर्स को उनकी गलती बताई, तब वो महिला को उनके घर वापस लाने के लिए दौड़े. अब महिला की सेहत ठीक है. वो अपने घर पर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement