पत्नी के मंगलसूत्र के लिए मांग-मांगकर जमा किए 1100 रुपये, वायरल हो रहे 93 साल के बुजुर्ग ये है पूरी कहानी

इन दिनों एक बुजुर्ग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन्होंने मांग-मांगकर 1100 रुपये पत्नी के मंगलसूत्र के लिए जमा किए थे. इन पैसों को लेकर जब वो ज्वैलरी शॉप पहुंचे तो आगे जो हुआ, वो पूरी घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
1100 रुपये लेकर मंगलसूत्र खरीदने पहुंचे 93 साल के बुजुर्ग हुए वायरल 1100 रुपये लेकर मंगलसूत्र खरीदने पहुंचे 93 साल के बुजुर्ग हुए वायरल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर में रहने वाले 93 साल के निवृत्ति शिंदे और उनकी पत्नी शांताबाई इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ये बुजुर्ग दंपत्ति सड़क पर लोगों से मांगकर अपना गुजारा करते हैं. एक दिन निवृति शिंदे मांग-मांग  कर जमा किए 1100 रुपये लेकर अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदने एक ज्वैलरी शॉप पहुंच गए.   

रिपोर्ट के अनुसार, निवृत्ति शिंदे ने अपनी पत्नी के लिए 'मंगलसूत्र' खरीदने के लिए एक महीने में 1100 रुपये इकट्ठा किए थे. उनकी कहानी सुनने के बाद, आभूषण दुकान के मालिक ने उन्हें 20 रुपये में 'मंगलसूत्र' दे दिया. इस घटना का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रही है.  जानते हैं क्या है इस घटना के अंदर की पूरी कहानी?

Advertisement

मंदिर के बाहर सड़क किनारे रहते हैं बुजुर्ग दंपत्ति
छत्रपति संभाजीनगर में गजानंद मंदिर के बाहर एक 93 साल के बुजुर्ग मांगकर किसी तरह गुजारा करते हैं. वो दिन भर ट्रैफिक सिग्नल पर आने-जाने वाले लोगों से पैसे मांगकर अपना पैसा जमा किया और ज्वैलरी शॉप गए. वहां अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र दिखाने को कहा, जब दुकानदार ने कीमत मांगी तो ये सिर्फ 1100 दे पाए. 

मांग-मांगकर करते हैं किसी तरह गुजारा
स्थानीय लोगों ने बताया कि ये दोनों पति-पत्नी गजानंद मंदिर के आसपास ही रहते हैं. इनका घर औरंगाबाद के किसी गांव में है. वहां इनका एक बेटा भी है. वह भी मजदूरी करता है. बुजुर्ग का कहना है कि बेटों ने कर्ज ले रखा था. इस वजह से इन्हें यहां आकर लोगों से मांग-मांगकर गुजारा करना पड़ रहा है. एक स्थानीय युवक ने कहा कि ये दिन भर एक-एक, दो-दो रुपया मांगकर कुछ पैसे जोड़ते हैं और हमारे पास आकर इन सिक्कों को देकर नोट लेते हैं, फिर अपने लिए खाना खरीदते हैं. 

Advertisement

पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदने ज्वैलरी शॉप पहुंचने के बाद हुए वायरल
ऐसे की कई सारे सिक्के लेकर बुजुर्ग एक ज्वैलरी शॉप पहुंचे थे, जहां इन्होंने अपनी पत्नी के सोने के मंगलसूत्र खरीदने की इच्छा जताई, लेकिन उनके पास सिर्फ 1100 रुपया था. वहीं दुकानदार ने भी दरियादिली दिखाते हुए बुजुर्ग को बिना पैसे लिए गहने दे दिए. ये वीडियो काफी वायरल हुआ है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement