सोशल मीडिया सेंसेशन बना 21 साल का धीरज, टैलेंट देख लाखों लोग हुए दिवाने- VIDEO

इस लड़के के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उसने अपने बायो में बताया है कि वह 21 साल का है और ओडिशा में रहता है. लोग भी उसकी काफी तारीफ करते हैं.

Advertisement
सोशल मीडिया पर काफी फेमस है धीरज (तस्वीर- इंस्टाग्राम) सोशल मीडिया पर काफी फेमस है धीरज (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने स्क्रोल करते हुए धीरज टाकरी के वीडियो जरूर देखे होंगे. 21 साल के धीरज ओडिशा के रहने वाले हैं. वो अब नई इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं. उन्हें लोग  ‘Eng-fluencer’ कहने लगे हैं. इसके पीछे का कारण ये है कि धीरज लोगों को अंग्रेजी बोलना सिखाते हैं. इनमें ग्रामर से लेकर वहां बोलने के तरीके तक सिखाना शामिल है. उनका कहना है कि वह अपने ट्यूटोरियल के जरिए 'बिना विदेश गए मूल निवासियों की तरह अंग्रेजी' बोलने की कला सिखाते हैं.

Advertisement

उनके इंस्टाग्राम पर 9 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. अकाउंट भी वेरिफाइड है. उन्होंने अपने बायो में बताया है कि वह 21 साल के हैं और ओडिशा में रहते हैं. उन्होंने अभी तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 94 वीडियो शेयर किए हैं. उनके कुछ वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. वीडियो को भी इस तरह एडिट किया गया है, ताकि वो अधिक लोगों तक आसानी से पहुंच सके. कुछ वीडियो को मीम्स और कैची लाइन के साथ शेयर किया गया है.

उन्होंने अपना हालिया वीडियो इंस्टाग्राम पर 7 जनवरी को शेयर किया था. ये सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर भी वायरल हो गया. इस वीडियो की शुरुआत में धीरज अपने फॉलोवर्स से पूछते हैं, 'क्या आप विदेशियों की तरह इंग्लिश बोलना चाहते हैं? तो यहां एक बहुत ही सिंपल ट्रिक है, जिसका उपयोग करके आप एक प्रेफेशल की तरह दिख सकते हैं.' वो यहां लोगों को अमेरिकन इंग्लिश बोलना सिखाते हैं. उनके एक वीडियो को 6 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. यहां उन्होंने वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा है, 'फास्ट इंग्लिश बोलना कैसे सीखें?'

Advertisement

कुछ वीडियो में धीरज लोगों को ग्रामर के बेसिक रूल बताते नजर आते हैं. अगर आप कमेंट सेक्शन में देखेंगे, तो लोग उनकी काफी तारीफ करते हैं. लोग उन्हें बेस्ट इंग्लिश टीचर बोल रहे हैं. तो कुछ लोग उनके सिखाने के तीरकों की तारीफ कर रहे हैं. 

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement