न कोई दूल्हा- दुल्हन, न सात फेरे... बस 'Fake Wedding' में आइए, नाचिए, खाइए और फोटो क्लिक कराइए 

एक्स पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें Aaraynsh नाम के एक यूजर ने एक ऐसी शादी का निमंत्रण शेयर किया जो वायरल हो गया है.  "Fake Marriage" टाइटल वाले इस कार्ड में आपको ढोल-नगाने, खाना-पीना, डीजे के साथ वह सब कुछ मिलेगा, जो एक शादी में होती है.

Advertisement
FAKE WEDDING FAKE WEDDING

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड होते रहता है. कभी कोई वीडियो तो कभी कोई फोटो और कभी कोई पोस्ट. ऐसा ही  Marriage Invitation का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  इस शादी की खास बात यह है कि इस शादी में न दूल्हा होगा न दुल्हन. बस शादी में आइए नाचिए, खाइए और फोटो क्लिक कराइए. तो चलिए जानते हैं क्या है ये Fake Marriage का ट्रेंड. 

Advertisement

एक्स पर पोस्ट हो रहा वायरल
एक्स पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें Aaraynsh नाम के एक यूजर ने एक ऐसी शादी का निमंत्रण शेयर किया जो वायरल हो गया है.  "Fake Marriage" टाइटल वाले इस कार्ड में आपको ढोल-नगाने, खाना-पीना, डीजे के साथ वह सब कुछ मिलेगा, जो एक शादी में होती है. लोकिन जो शादी की सबसे जरूरी चीज है दुल्हा-दुल्हन, वे नहीं होंगे. नोएडा के इस नए पार्टी कॉन्सेप्ट में आप भी शामिल हो सकते हैं.  इसके लिए आपको सिर्फ़ 1499 रुपये खर्च करने होंगे. 12 जुलाई को नोएडा के ट्रिप्पी टकीला (Trippy Tequila) में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लाइव बैंड और ढोल, पारंपरिक सजावट, फूड काउंटर, सेल्फी बूथ और यहां तक कि पारंपरिक पोशाक में आने वालों के लिए " शादी वाली लिट " (लॉन्ग आइलैंड आइस्ड टी) की भी व्यवस्था है.

Advertisement

आर्यांश ने कैप्शन में लिखा, "अब आप 1499 रुपये देकर एक नकली शादी में शामिल हो सकते हैं. न कोई दूल्हा, न कोई रिश्ता. नोएडा में होने जा रही है एक अनोखी पार्टी  "नकली शादी", जहां आपको मिलेगा शादी जैसा माहौल, लेकिन न कोई दूल्हा होगा, न दुल्हन और न ही रिश्तेदारों की भीड़. 1499 रुपये में शादी का पूरा मज़ा लें, लेकिन बिना दूल्हा-दुल्हन के. 12 जुलाई को ट्रिप्पी टकीला, नोएडा में ये मजेदार इवेंट होने जा रहा है, जिसमें सिर्फ 1499 रुपये में लोग शामिल हो सकेंगे और पूरी देसी शादी का मज़ा ले सकेंगे.

क्या-क्या मिलेगा इस "Fake Marriage" में?

  • धमाकेदार लाइव ढोल और बैंड
  • पारंपरिक शादी वाली सजावट
  • स्वादिष्ट खाना और अलग-अलग फूड काउंटर
  • सेल्फी बूथ और फोटो लेने के खास इंतज़ाम
  • जो लोग शादी के कपड़ों में आएंगे, उन्हें मिलेगी स्पेशल ड्रिंक – "शादी वाली लिट" (Long Island Iced Tea)

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
इस अनोखे कॉन्सेप्ट की जानकारी X (पहले ट्विटर) पर एक यूजर आर्यांश (Aaraynsh) ने दी है. उन्होंने एक कार्ड शेयर करते हुए लिखा: “अब आप 1499 रुपये में नकली शादी में शामिल हो सकते हैं. न कोई दूल्हा, न कोई रिश्ता. बस आइए, नाचिए, खाइए और फोटो क्लिक कराइए!”पोस्ट देखते ही वायरल हो गई और लोगों ने इस आइडिया को मज़ेदार और यूनिक बताया. कई यूजर का कहना है कि यह उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है, जो सिर्फ शादी का माहौल और मस्ती चाहते हैं, बिना किसी पारिवारिक जिम्मेदारी या इमोशनल ड्रामे के. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement