फूल खिले, उगे टमाटर... NASA ने शेयर किया अंतरिक्ष में हुए Experiments का शानदार VIDEO

NASA ISS Experiments: नासा ने एक वीडियो के जरिए अंतरिक्ष में किए गए एक्सपेरिमेंट्स दिखाए हैं. इन्हें एस्ट्रोनॉट्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में किया है. नासा ने इन सभी एक्सपेरिमेंट्स को एक वीडियो में कंपाइल करके शेयर किया है.

Advertisement
नासा ने ISS में हुए एक्सपेरिमेंट्स का वीडियो शेयर किया (तस्वीर- यूट्यूब) नासा ने ISS में हुए एक्सपेरिमेंट्स का वीडियो शेयर किया (तस्वीर- यूट्यूब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अंतरिक्ष से जुड़ी जानकारी साझा करता है. चाहे फिर बात यहां ली जाने वाली तस्वीरों की हो या फिर एक्सपेरिमेंट्स की, नासा लोगों को इस बारे में बताता रहता है. अब नासा की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें अंतरिक्ष में किए गए एक्सपेरिमेंट्स दिखाए गए हैं. इन्हें एस्ट्रोनॉट्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में किया है. अब चूंकी साल खत्म होने में बस कुछ दिन बचे हैं. नासा ने इन सभी एक्सपेरिमेंट्स को एक वीडियो में कंपाइल करके शेयर किया है. 

Advertisement

इनमें फूलों से भरे छोटे से गार्डर के अलावा नाचती हुई लपटें और टमाटर तक शामिल हैं. ये एक्सपेरिमेंट बताते हैं कि मानव जाति ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में कितनी सफलता हासिल कर ली है. साथ ही यहां भविष्य कितना उज्जवल है. वीडियो को लेयडन बी. जॉनसन स्पेस सेंटर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है. ये अमेरिका के टेक्सास में ह्यूस्टन में नासा का ह्यूमन स्पेसफ्लाइट सेंटर है. 

ISS में कौन से एक्सपेरिमेंट किए गए? 

यूट्यूब पर अंतरिक्ष एजेंसी ने लिखा, 'अंतरिक्ष यात्री वुडी होबर्ग आपको अंतरिक्ष में किए गए वास्तविक साइंस एक्सपेरिमेंट्स के घूमते, रंगीन और मंत्रमुग्ध कर देने वाले कलेक्शन से परिचित करा रहे हैं. क्लासिकल म्यूजिक के लिए पूरी तरह तैयार! पौधों की ग्रोथ का एक्सपेरिमेंट! अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच आपको यह जानने में मदद करेंगी कि अंतरिक्ष में नासा का गार्डन कैसे विकसित हुआ है.'

Advertisement

उसने आगे लिखा, 'अंतरिक्ष यात्री मार्क वंदे हेई ने बताया कि नासा अंतरिक्ष में उछलती, नाचती लपटों का अध्ययन कैसे करता है. फ्लूइड एक्सपेरिमेंट्स! अंतरिक्ष यात्री मेगन मैकआर्थर आपको तरल पदार्थों की आकार बदलने वाली दुनिया और अंतरिक्ष स्टेशन पर उनके व्यवहार करने के आकर्षक तरीकों के बारे में बताएंगे.' इस वीडियो को एक दिन पहले शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से बहुत से इस पर कमेंट करते हुए लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह, ये सच में अद्भुत है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'तुम अद्भुत हो नासा, हमें तुमसे प्यार है. चिली से बधाई!'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement