अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दिवाली के मौके पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसे लोग देखते ही रह गए. इस तस्वीर में अंतरिक्ष सितारों की रोशनी से जगमगाता नजर आ रहा है. एजेंसी ने globular क्लस्टर की तस्वीर शेयर की है. इसे नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप से लिया गया है. इस क्लस्टर में लाखों सितारे हैं. ये पृथ्वी से 30,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है.
नासा ने तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'सभी को दिपावली की शुभकामनाएं. नासा के हबल टेलीस्कोप ने ग्लोबल क्लस्टर को कैप्चर किया है. जो धरती से 30,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है. ये हमारी अपनी गैलेक्सी के घने और धूल भरे केंद्र के पास है.' नासा ने बताया कि क्लस्टर में नए और पुराने दोनों तरह के सितारे शामिल हैं. इनमें कुछ सितारे 12 अरब वर्ष से लेकर करीब 2 अरब वर्ष पुराने भी हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों को ये तस्वीर काफी पसंद आई. उन्होंने नासा को इसे शेयर करने के लिए धन्यवाद कहा है. एक यूजर ने लिखा, 'ये बहुत खूबसूरत है. मुझे सितारों से प्यार है.' दूसरे यूजर ने कहा, 'जश्न मनाने वाले सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं! नासा ने धरती से 30,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित ग्लोबुलर क्लस्टर में रोशनी के त्योहार को कैप्चर कर लिया है. ये हमारे यूनिवर्स की सुंदरता और आश्चर्य की याद दिलाता है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'सितारे पार्टी कर रहे हैं, है ना?' चौथे यूजर ने लिखा, 'सृजन का जादू. जैसे भगवान की कला हो.'
नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप को 24 अप्रैल, 1990 में लॉन्च किया गया था. इसका नाम अमेरिकी एल्ट्रोनॉमर एडविन पी हबल के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने पुष्टि की थी कि हमारा ब्रह्मांड लगातार विस्तार कर रहा है. अपने 30 साल के जीवनकाल में इस टेलीस्कोप ने हमारे ग्रह के चारों ओर 175,000 से अधिक यात्राएं की हैं, जो कुल मिलाकर करीब 4.4 बिलियन मील है.
aajtak.in