'डॉल' दिखने के लिए मॉडल ने बदला चेहरा, खर्च किए 11 लाख, फिर...

रियल लाइफ की डॉल की तरह दिखने के लिए एक 21 वर्षीय मॉडल ने 11 लाख रुपये से भी ज्यादा खर्च किए थे. अब वह दोबारा से अपने पुराने को वापस पाना चाहती है. लेकिन अब उसे याद ही नहीं है कि असल में उसका लुक कैसा था.

Advertisement
Photo- Instagram/Candice_kloss Photo- Instagram/Candice_kloss

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • डॉल की तरह दिखने के लिए खर्चे 11 लाख रुपये
  • मॉडल अब पाना चाहती है पुराना लुक वापस
  • लेकिन भूल गई कि कैसी दिखती थी पहले

एक मॉडल जिसने खुद को एक रियल लाइफ डॉल में बदलने के लिए 11 लाख रुपये से भी ज्यादा खर्च किए थे, वह अब दोबारा से अपने पुराने लुक को वापस पाना चाहती है. दरअसल, उसे लगता है कि नए लुक में वह अपनी उम्र से काफी बड़ी दिखती है.

'डेली मेल' की खबर के मुताबिक, न्यूयॉर्क की 21 वर्षीय कैंडिस क्लॉस ने अपने गाल, जबड़े और होंठों से फिलर निकाल लिया है. ताकि वह अपने पुरानी लुक में वापस आ सके. कैंडिस ने बताया कि उसने साल 2011 में अपने चेहरे पर फिलर लगवाए थे. उसे लगा था कि वह इससे एक गुड़िया की तरह दिखेगी.

Advertisement

लेकिन जैसे-जैसे समय बीता उसे लगने लगा कि वह अपनी उम्र से काफी ज्यादा बड़ी दिखने लगी है. इसलिए उसने फिलर हटा दिए. उसने ये भी कहा कि अब उसे याद नहीं कि वह असल में दिखती कैसी थी.

Candice Kloss

हालांकि, उसे इस चीज का पछतावा नहीं है कि उसने रियल लाइफ डॉल दिखने के लिए ये सब किया. उसने इसे एक बेहतरीन अनुभव बताया. कैंडिस ने कहा कि जवानी में अक्सर युवा महिलाएं ऐसे फैसले ले लेती हैं. मैंने भी अपने इस फेक लुक के साथ काफी साल बिता दिये. लेकिन अब मैं अपना नेचुरल लुक वापस पाना चाहती हूं.

कैंडिस ने बताया, ''मैं बचपन से ही एक बार्बी डॉल की तरह दिखना चाहती थी. जब मैंने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया तो पहले वे चौंक गए, लेकिन फिर भी उन्होंने जैसे-तैसे मुझे चेहरा बदलने के लिए अनुमति दे दी. अब जब मैं वापस अपना पुराना लुक पाना चाहती हूं, तो इस फैसले से मेरे घर वाले बेहद खुश हैं. मेरी मां को फिलर बिल्कुल भी पसंद नहीं है.''

Advertisement

कैंडिस ने बताया कि मुझे रोज अपने चेहरे के मेकअप के लिए 45 मिनट लगते हैं. इसी के साथ अपने बालों को ब्लीच करने और एक्सटेंशन के लिए करीब 1 लाख 50 हजार रुपये का खर्च आता है. वहीं, डॉल की तरह दिखने के लिए मैं सफेद या पिंक कलर के ही कपड़े पहनती हूं. इसके अलावा, कैंडिस सोशल मीडिया पर भी अपने लुक को लेकर काफी फेमस हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 63,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

बता दें, अपना लुक बदलने वाली कैंडिस कोई पहली युवती नहीं है. कई जानी-मानी हस्तियों ने भी अपना लुक बदलने के लिए इस तकनीक का सहारा लिया है. 21 साल की मौली-मे हेग और Khloe Kardashian ने भी इंजेक्शन के जरिए अपना लुक बदला. लेकिन इसके बाद उन्हें भी अपने नए लुक के लिए पछतावा हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement