खूबसूरती के लिए ब्रेस्ट सर्जरी पर मॉडल ने खर्चे 38 लाख, बोली- लाइफ हुई 'बर्बाद'

अमेरिका की एक मॉडल ने अधिक खूबसूरत दिखने के लिए ब्रेस्ट सर्जरी करवाई, जिसके बाद से उनकी सेहत पर उल्टा असर पड़ने लगा. उन्होंने बताया कि उन्हें लगता था जैसे उनकी कहीं मौत ही ना हो जाए.

Advertisement
Photo: @karmenkarma.tv/ Photo: @karmenkarma.tv/

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST
  • खूबसूरत दिखने के लिए करवाई ब्रेस्ट सर्जरी
  • मॉडल की सेहत पर पड़ने लगा बुरा असर
  • कहा- इस सर्जरी से जिंदगी ही बर्बाद हो गई

अमेरिका में रहने वाली 30 वर्षीय मॉडल कर्मन कर्मा ने अधिक खूबसूरत दिखने के लिए ब्रेस्ट सर्जरी कराई. मॉडल ने सर्जरी पर लगभग 38 लाख रुपये खर्च किए. लेकिन सर्जरी के बाद मॉडल की हालत बेहद खराब हो गई. मॉडल का कहना है कि इसकी वजह से उनकी जिंदगी 'बर्बाद' हो गई.

'डेली स्टार' में छपी एक खबर के मुताबिक, अमेरिकी मॉडल ने एक इंटरव्यू में विस्तार से बताया है कि ब्रेस्ट सर्जरी के कारण उन्हें किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ा. असल में कर्मन ने अपने ब्रेस्ट की दो बार सर्जरी करवाई. पहली बार 2014 में उसने ब्रेस्ट का साईज 34B से 34F करवाया, लेकिन कर्मन को लगा कि इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने के लिए उन्हें और अकर्षक दिखना होगा. जिससे उन्हें ज्यादा काम मिलेगा. इसलिए कर्मन ने 2018 में फिर से सर्जरी करवाई.

Advertisement

कर्मन ने कहा कि सिलिकॉन इम्प्लांट (Silicone Implant) करवाने के बाद उन्हें तकलीफ महसूस होने लगी और उन्हें कुछ भी अच्छा महसूस नहीं हो रहा था. सर्जरी के बाद कर्मन को प्रत्येक दिन माइग्रेन की शिकायत होने लगी और ज्यादा थकान के कारण वो बिस्तर से उठ भी नहीं पाती थी. वह दिन में तीन बार सोती थी. उन्हें बीमारी जैसा महसूस होता था और लगता था कि इसके कारण उनकी मौत हो जाएगी.

मॉडल ने बताया कि वह इसके चलते अपने बच्चे का भी ध्यान नहीं रख पाती थी, क्योंकि वो अधिकतर समय सोती रहती थी. जिसके कारण उनका वजन बढ़ गया. उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आने लगी थी. इतना ही नहीं वो एक सामान्य आदमी की तरह कुछ कर भी नहीं पाती थी. 

कर्मन ने कहा कि वह एडल्ट एन्टरटेनमेंट इंडस्ट्री में ज्यादा सफलता हासिल करना चाहती थी, जिसके कारण ये सर्जरी करवाई थी. लेकिन वो पूरे एक साल में केवल दो शूट ही कर पाई. 

Advertisement

इसके बाद उन्होंने डॉक्टर के पास जाने का मन बनाया. जब उनका चेकअप किया गया तो पता चला कि उनके बीमार रहने का कारण कुछ और नहीं, बल्कि ब्रेस्ट सर्जरी ही है. जिसके बाद कर्मन ने Silicone Implant हटाने के लिए फिर से सर्जरी करवाई. और इसके बाद उनकी जिंदगी वापस पटरी पर लौटने लगी. अब वह पहले से काफी बेहतर महसूस करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement