इस लड़की के बालों के दीवाने हैं लोग, कटवाने के लिए मिल रहे 2.6 करोड़, रोज आते हैं शादी के प्रपोजल

एक लड़की अपने खूबसूरत बालों के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई है. लड़के के बालों के चलते ही उसे ढेरों शादी के ऑफर आते हैं और साथ ही उसे बाल कटवाने के बदले 2.6 करोड़ रुपये की पेशकश भी आई थी.

Advertisement
फोटोृ- जैस्मीन लार्सन फोटोृ- जैस्मीन लार्सन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

लोगों में अलग- अलग खूबियां होती हैं. किसी की स्किन बहुत अच्छी होती है तो किसी की हाइट. ऐसे ही एक लड़की है इंग्लैंड की जैस्मीन लार्सन. जैस्मीन लार्सन मानो रियल लाइफ में डिज्नी की प्रिंसेस हैं. जैस्मीन की माने तो लोग उनके बालों के दीवाने हैं और उन्हें लगातार शादी के प्रपोजल आते हैं.

'आ चुके 100 से अधिक प्रपोजल'

Advertisement

22 साल की जैस्मीन ने 2017 में अपने बाल बढ़ाना शुरू किया, और अब उसके आकर्षक लाल बाल 4 फीट 7 इंच लंबे हैं और उसके घुटनों तक आते हैं. उनका दावा है कि मर्द उनकी जुल्फों के दीवाने हैं और 100 से अधिक पुरुषों ने उन्हें ऑनलाइन प्रपोजल भेजे हैं.

'बाल कटवाने के लिए 2.6 करोड़ रुपये का ऑफर'

साथ ही जैस्मीन ने बताया और उन्हें अपने बाल कटवाने के लिए  £250,000 (2.6 करोड़ रुपये) का ऑफर दिया जा चुका है. लेकिन जैस्मीन ने इसे यह कहते हुए ठुकरा दिया- "नहीं, मुझे खेद है. मैं अपने बाल नहीं काटूंगी और न ही किसी को इसे भेजूंगी. यह मेरे बाल हैं, और यह अमूल्य हैं."

सोशल मीडिया कोलेबोरेशन के लिए मिलते हैं लाखों के प्रस्ताव

ब्रिस्टल में रहने वाली जैस्मीन ने सोशल मीडिया पर अपने बालों की तस्वीर शेयर करना शुरू किया तो उनको इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसके बाल दुनिया भर के कुछ सबसे अमीर लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे. फिर, जब इंस्टाग्राम पर उसके 10,000 फॉलोअर्स हो गए, तो कुछ ब्रांड उनके साथ कोलैबोरेशन के लिए आगे आए.

Advertisement

जैस्मीन ने बताया "जब मुझे पहली बार कोलेबोरेशन का ऑफर मिला, तो मैंने इसके बारे में सोचने लगी क्योंकि यह बहुत सारा पैसा दे रहे थे. यह वास्तव में एक वीडियो रिक्वेस्ट थी और इसके लिए उन्हें £3,000 (3 लाख रुपये से अधिक) मिलने थे. वीडियो में वह चाहते थे कि मेरा पार्टनर मेरे बाल चाटे, लेकिन मेरा कोई साथी नहीं था और मैं किसी को भी अपने बाल चाटने नहीं देती. दूसरा व्यक्ति चाहता था कि मैं अपने बाल काट लूं और फिर उसे भेज दूं और वह इसके बदले मुझे £250,000 (2.6 करोड़ रुपये)  दे देता."

अजीब रिक्वेस्ट से पैसे कमा रही

अन्य लोग विशिष्ट हेयर स्टाइल से आकर्षित होते थे और जैस्मीन से अप-डॉस या बन बनाने का वीडियो शेयर करने की रिक्वेस्ट करते हैं. उन्होंने कहा, "एक आदमी ने एक कार्टून चरित्र का वीडियो बनाया जिसमें वह धीरे-धीरे मेरे लंबे बाल खा रहा था." इन अजीब रिक्वेस्ट से पैसे कमाने के अलावा ऐसे  पुरुषों की बाढ़ आ गई है जो उससे शादी के लिए हाथ मांग रहे हैं.

'अजनबी से शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं'

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वे जानते हैं कि मैं सिंगल हूं और मेरे लंबे बाल हैं और मैं एक प्यारी इंसान हूं." "तो वे प्रपोजल भेज रहे हैं और उनमें से कुछ तो इसके लिए भीख मांग रहे हैं." जैस्मीन को शुरू में "उन्हें अस्वीकार करने का बुरा लगा" और उसने सोशल मीडिया पर एक संदेश भेजकर बताया कि उसे किसी अजनबी से शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement

पहले कर रही थी बोरिंग नौकरी लेकिन अब...

उन्हें ऑनलाइन जो अटैंशन और पैसा मिलता है वह उनकी पुरानी नौकरी से बहुत अच्छा है. उन्होंने बताया, "मैं एक वैज्ञानिक प्रकाशन कंपनी में प्रोडक्शन एडिटर के रूप में काम कर रही थी. मैं कागजात की प्रूफिंग कर रही थी, यह एक ऑफिस वर्क था और मुझे यह वास्तव में उबाऊ लगता था. लेकिन अब मैं कंटेंट क्रिएशन करके खुश हूं.

 बालों को जमीन तक लंबा करने की तैयारी

अपनी खुद की कंपनी लार्स हेयरकेयर चलाने वाले जैस्मीन अपने बालों को जमीन तक लंबा करने की तैयारी में हैं - और फिर वह इसे काट देंगी. उन्होंने कहा, "यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इतने बड़े बाल बढ़ाना आसान नहीं है, यह मेरी एसेसरी है." "मैं फर्श की लंबाई तक अपने बालों को पहुंचना चाहती हूं और फिर मुझे लगता है कि मैं इसे कूल्हों के आसपास क्लासिक लंबाई तक काट दूंगी.

कैसे बरकरार है बालों की खूबसूरती?

लेकिन, जैस्मिन के बालों को इतना घना और स्वस्थ रखने का राज क्या है? इसको लेकर जैस्मीन ने बताया "मैं हमेशा प्री-वॉश ट्रीटमेंट करती हूं. मैं पूरे बालों में नारियल का तेल लगाती हूं और फिर अपने स्कैल्प पर रोजमेरी स्कैल्प ट्रीटमेंट लगाती हूं. मैं इसे शैम्पू और कंडीशनर से धोने से पहले मालिश करती हूं. मैं अपने बालों कोब्रश करती हूं और फिर चोटी बनाती हूं. मैं हमेशा सेफ हेयर स्टाइल बनाती हूं और कभी भी हीट स्टाइलिंग टूल का उपयोग नहीं करती हूं और रात में मैं रेशम के तकिए पर सोती हूं और हेयर बोनट का उपयोग करती हूं."
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement