इंसान की किस्मत कब पलट जाए ये किसी को पता नहीं होता. किसी की जीवन में एक लॉटरी नहीं लगती लेकिन कुछ ऐसे भाग्यशाली लोग भी होते हैं जिनकी बार-बार लॉटरी लगती है.
कुछ ऐसा ही हुआ मैरीलैंड में जहां एक व्यक्ति ने दूसरी बार स्क्रैच-ऑफ लॉटरी टिकट के जरिए 2 मिलियन डॉलर यानी की 14,95,44,000 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीत लिया.
65 साल के व्यक्ति सैलिसबरी ने मैरीलैंड लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि वह सुबह अपने काम से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान उत्तरी सैलिसबरी एक्सॉन स्टेशन पर रुके और 2,000,000 डॉलर का रिचर स्क्रैच ऑफ टिकट खरीद लिया. पहले टिकट से सिर्फ उस व्यक्ति ने 100 डॉलर का पुरस्कार दिया, लेकिन दूसरा टिकट 2 मिलियन डॉलर का निकला और वो शीर्ष पुरस्कार विजेता बन गया.
विजेता ने कहा कि कोरोना महामारी ने उसे कई महीनों तक जीतने वाले टिकट को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया था. उन्होंने कहा, 'मैं थोड़ा नर्वस था. मुझे चिंता थी कि मेरे पास जो टिकट है उसकी समाप्ति तिथि आ सकती है. मुझे संदेह भी था कि यह वास्तविक लॉटरी टिकट था या नहीं.'
उस व्यक्ति ने दावा किया कि लॉटरी टिकट की समाप्ति तिथि से कुछ दिन पहले उसकी लॉटरी लग गई और जैकपॉट जीत लिया. विजेता ने कई साल पहले एक स्क्रैच-ऑफ टिकट से 2 मिलियन डॉलर जीतने की कोशिश की थी लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया था.
उन्होंने दो लॉटरी एक साथ जीतने के बाद लोगों को कहा. "यथार्थवादी बनें और सुनिश्चित करें कि जब आप खेलते हैं तो आप केवल बड़े जैकपॉट के लिए नहीं खेल रहे हैं बल्कि आनंद के लिए खेलें, जीतें या हारें लेकिन आनंद मिलने पर आप पहले ही जीत चुके हैं.
करीब 15 करोड़ रुपये जीतने वाले शख्स ने कहा वह जैकपॉट की जीती हुई राशि से परिवार सहित छुट्टियां मनाने जाएंगे और बाकी पैसों से अपने घर को और सुंदर बनाएंगे.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in