फायर ब्रिगेड वालों को देखना था तो घर में लगा दी आग, अब मिली 2 साल की सजा

एक व्यक्ति जो अग्निशमन सेवा से इतना ज्यादा प्रभावित था कि उसने अपने घर में दो बार आग लगा दी. हालांकि, कोर्ट में सुनवाई के बाद उसे दो साल के लिए जेल भेज दिया.

Advertisement
फायर ब्रिगेड को देखना था तो घर में लगा दी आग (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर) फायर ब्रिगेड को देखना था तो घर में लगा दी आग (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

इंग्लैंड के न्यूकैसल क्राउन कोर्ट में एक अजीब मामले की सुनवाई हुई. जब 26 साल के एक शख्स को अपने घर में खुद से आग लगाने के लिए पेश किया गया. उस व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने सिर्फ फायर ब्रिगेड को देखने के लिए अपने घर में आग लगा ली थी. 
 
जेम्स ब्राउन नाम के युवक ने सिर्फ फायर ब्रिगेड वालों और दमकल देखने के लिए अपने घर में जानबूझकर दो बार आग लगाई थी. उसने बताया कि वह हमेशा से को अग्निशमन सेवा का हिस्सा बनना चाहता था.  जेम्स ब्राउन के घर पर एक रात में दो बार अग्निशमन दल को भेजा गया, जब उसने अपने फ्यूज बॉक्स में आग लगने की सूचना दी थी.

Advertisement

आग लगाने से पहले 80 बार फायर ब्रिगेड को किया था कॉल
न्यूकैसल क्राउन कोर्ट में युवक ने बताया कि उसने एक वर्ष में फायर ब्रिगेड को 80 बार कॉल किया था. हर बार उसके कॉल को इग्नोर किया गया. तब जाकर उसने खुद से अपने घर में आग लगा ली.  क्योंकि उसे आग बुझाने से ज्यादा फायर ब्रिगेड को देखना और उनके साथ रहना पसंद था और ये उसका जुनून बन गया था. 

एक ही रात में घर में दो बार लगाई आग 
क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, 9 सितंबर 2023 को रात करीब 8.15 बजे ब्राउन ने फायर ब्रिगेड को फ़ोन करके बताया कि नॉर्थम्बरलैंड के एशिंगटन के इलेवनथ एवेन्यू पर स्थित उसके घर में आग लग गई है. उन्होंने बताया कि बिजली के मीटर से चिंगारी निकल रही थी और अलमारी में रखे बिस्तर में आग लग गई थी.

Advertisement

छोटी सी आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को आना पड़ा
अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर छोटी सी आग बुझाई, बिजली की आपूर्ति बंद की और चले गए. अलमारी में गर्मी और धुएं से नुकसान हुआ था.  लगभग 90 मिनट बाद, ब्राउन ने एक और ऐसी ही कॉल की, जिसमें उसी स्थान पर एक और आग लगने की सूचना दी गई.

एक बार फिर अग्निशमन दल वहां पहुंचा और पाया कि बिस्तर में आग लगी हुई है. ब्राउन ने पहली बार की तरह ही स्पष्टीकरण दिया, हालांकि उस समय बिजली की आपूर्ति नहीं थी, इसलिए उसका विवरण सत्य नहीं हो सकता था और अग्निशमन जांचकर्ताओं का मानना ​​था कि आग जानबूझकर लगाई गई थी.

फायर ब्रिगेड की घर पर मौजूदगी से खुश था आरोपी 
अदालत को पता चला कि ब्राउन अग्निशमन सेवा की उपस्थिति का वीडियो बना रहा था. अभियोजन पक्ष के जो हेडवर्थ ने कहा कि पुलिस ने निष्कर्ष निकाला कि आग जानबूझकर लगाई गई थी. ब्राउन को गिरफ्तार कर लिया गया और वह अपनी गिरफ्तारी से काफी खुश लग रहा था.  वह अपनी प्रॉपर्टी पर अग्निशमन और पुलिस की मौजूदगी से काफी खुश लग रहा था.

आगजनी से काफी कम नुकसान हुआ था
अदालत ने बताया कि आग से नुकसान सौभाग्यवश बहुत सीमित था, एक केबल जलकर बिजली के मीटर में जा लगी, बिस्तर की चादरें जल गईं तथा एक शेल्फ जल गया था. ब्राउन के खिलाफ पहले कोई आरोप नहीं था. इस वजह से लापरवाही के कारण आगजनी करने के दो मामलों में दोषी होने की दलील दी, ताकि जान को खतरा न हो. उन्हें दो साल के लिए आठ महीने की सज़ा सुनाई गई.

Advertisement

आरोपी की नीयत आग लगाने से ज्यादा फायर ब्रिगेड को देखने में थी
जज रॉबर्ट एडम्स ने कहा कि आपने कहा है कि  आप एक अग्निशमनकर्मी बनना चाहते हैं और अग्निशमन सेवा में आपकी लंबे समय से रुचि है. यह स्पष्ट रूप से एक जुनून है. न्यायाधीश ने कहा कि ब्राउन ने पिछले 12 महीनों में 80 बार अग्निशमन सेवा से संपर्क किया है और कहा कि आपकी प्राथमिक रुचि आग लगाने के बजाय अग्निशमन सेवा से संपर्क करने में प्रतीत होती है.

'ऐसी हरकत से जा सकती है किसी की जान'
हालांकि न्यायाधीश एडम्स ने चेतावनी दी कि यदि आप सीढ़ीदार घर में रहते हैं और आग लगाना शुरू कर देते हैं तो यह वास्तविक जोखिम है कि इससे किसी की जान जा सकती है. आप अग्निशमन विभाग के संसाधनों को बर्बाद कर रहे हैं, जिसका उपयोग अधिक महत्वपूर्ण मामलों में किया जा सकता है, जहां जीवन खतरे में है. मुझे उम्मीद है कि आपने सबक सीखा होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement