32 साल से नहीं नहाए हैं 'छोटू बाबा', महाकुंभ मेला में बने आकर्षण का केंद्र

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला में दूर-दराज के इलाकों से साधु-संत पहुंचने लगे हैं. इनमें से कई अपने अलग अंदाज की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. ऐसे ही एक हैं छोटू बाबा.

Advertisement
32 साल से नहीं नहाए छोटू बाबा (ANI) 32 साल से नहीं नहाए छोटू बाबा (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला 2025 में असम के कामाख्या पीठ से आए 57 वर्षीय गंगापुरी महाराज, जिन्हें छोटू बाबा भी कहा जाता है. श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. सिर्फ 3 फीट 8 इंच कद वाले छोटे बाबा ने 32 साल से नहीं नहाने का दावा कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Advertisement

संगम किनारे छोटू बाबा ने भी अपना कैंप लगा लिया है. अभी पूरे मेले के दौरान वो यहां रहने वाले हैं. यहां आने वाले श्रद्धालु उनसे मिलते हैं, बातचीत करते हैं और आशीर्वाद लेकर चले जाते हैं. छोटू बाबा का अलग अंदाज मेले में चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने अपने बारे में काफी कुछ बताया. 

32 साल से नहीं नहाने का कारण
गंगापुरी महाराज ने अपने इस असामान्य निर्णय के पीछे की एक बड़ी वजह बताई. उन्होंने कहा कि मैंने 32 साल से स्नान नहीं किया है क्योंकि मेरी एक इच्छा है जो अब तक पूरी नहीं हुई. मैं गंगा में स्नान नहीं करूंगा. हालांकि, उन्होंने महाकुंभ मेले में शामिल होने पर खुशी जताई और कहा कि यहां आकर मुझे खुशी है. आप सभी यहां हैं, यह देखकर भी मैं खुश हूं.

Advertisement

श्रद्धालुओं का महाकुंभ में सैलाब
हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला एक प्रमुख धार्मिक आयोजन है, जो इस बार 26 फरवरी तक चलेगा. इसमें 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी को मुख्य स्नान तिथियां निर्धारित की गई हैं. लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए हैं.

महाकुंभ मेला: आस्था और आधुनिकता का संगम
महाकुंभ मेला 2025 न केवल आस्था और अध्यात्म का संगम है, बल्कि आधुनिक तकनीकों के उपयोग के जरिए श्रद्धालुओं को सुविधाजनक और सुरक्षित अनुभव प्रदान करने का प्रयास है. प्रशासन ने मेले को सफल और यादगार बनाने के लिए हर संभव उपाय किए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement