सोशल मीडिया पर इस वक्त 'Just Looking Like A Wow' का ट्रेंड काफी चर्चा में है. जिसे देखो वो इस पर वीडियो बना रहा है. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से लेकर आम लोग तक इस ट्रेंड का हिस्सा बने हैं. इस पर कई सारे मीम्स भी बन गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे पहले ये शब्द किसने कहे थे? इसके पीछे का चेहरा हैं जैस्मीन कौर. वो दिल्ली की रहने वाली हैं. वही पहली शख्स हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपने एक वीडियो में 'Just Looking Like A Wow' कहा था. इसके बाद ये डायलॉग वायरल हो गया. जैस्मीन अपना बुटीक चलाती हैं.
जैस्मीन सोशल मीडिया पर आए दिन अपने कपड़ों के कलेक्शन के वीडियो शेयर करती हैं. उनके वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी देखे जाते हैं. वो रोजाना इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन भी करती हैं. एक दिन वो अपने बुटीक कलेक्शन के ट्रेडिश्नल आउटफिट्स दिखा रही थीं. कपड़ों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'सो ब्यूटिफुल, सो एलिगेंट... जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ.' बस इसके बाद ही उनका ये डायलॉग वायरल हो गया. जैस्मीन ने डायलॉग भी ऐसे अंदाज में बोला कि सोशल मीडिया पर ये लोगों को काफी पसंद आया.
जैस्मीन कौर 18 साल से अपनी बेटी के साथ बुटीक बिजनेस चला रही हैं. उनके डायलॉग के वायरल होने के बाद उन्होंने कहा कि 'बहुत अच्छा लग रहा है, जिसका कोई अंत नहीं.' उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव सेशन करने की अपनी तीन साल की यात्रा के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्हें स्टारडम तक पहुंचने में एक पल लगा. यहां तक कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी इस ट्रेंड में शामिल हुए. जैस्मीन ने कहा, 'मुझे अच्छा लग रहा है. मेरी जिंदगी बदल गई है. मैं सिर्फ एक के बाद एक इंटरव्यू दे रही हूं. इतनी मेहनत के बाद मेरी जिंदगी में ये बूस्ट आया है.'
जैस्मीन का कहना है कि वो काफी फेमस हो गई हैं. लोग अब हर जगह उन्हें पहचानने लगे हैं. फेमस होने के बाद भी जैस्मीन ने रोज अपना इंस्टाग्राम लाइव करना जारी रखा हुआ है. वो इसमें अपने रंग बिरंगे सूटों का कलेक्शन दिखाती हैं. वो कहती हैं, 'पता नहीं वक्त का, क्या पता मैं कुछ और ऐसा शब्द बोलूं कि वो भी वायरल हो जाए.'
aajtak.in