भारत का गलत नक्शा दिखाने पर इजरायली सेना ने मांगी माफी, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था मैप

इजरायली सेना ने ईरान के मिसाइल रेंज का एक मैप सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसमें भारत के नक्शे को गलत तरीके से दर्शाया गया था. जब यूजर्स ने इस गलती की ओर ध्यान खींचा तो इजरायली सुरक्षा बल ने माफी मांग ली.

Advertisement
इजरायल ने भारत का गलत नक्शा शेयर करने पर मांगी माफी (सोशल मीडिया ग्रैब) इजरायल ने भारत का गलत नक्शा शेयर करने पर मांगी माफी (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

ईरान और इजरायल में तनाव के बीच इजराइली सेना ने सोशल मीडिया पर ईरानी मिसाइल रेंज का मैप शेयर किया था. इसमें जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का तथा पूर्वोत्तर राज्यों को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया था. अब इसके लिए इजरायली सेना ने माफी मांगी है. 

इजरायली रक्षा बलों द्वारा ईरान की मिसाइलों की सीमा को दर्शाने वाला मानचित्र जारी करने के एक दिन बाद शनिवार को इसके लिए माफी मांगी है. इस मैप में जम्मू और कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा और पूर्वोत्तर भारत को नेपाल का हिस्सा गलत तरीके से दर्शाया गया था.

Advertisement

ईरान के मिसाइल रेंज का मैप किया था पोस्ट
इजरायली सेना ने शनिवार को माफी जारी करते हुए स्पष्ट किया कि मानचित्र का उद्देश्य सटीक राष्ट्रीय सीमाओं का प्रतिनिधित्व करना नहीं था. जब इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष के बीच सोशल मीडिया पर जारी गलत मानचित्र को लेकर भारत में सवाल होने लगे और कई भारतीय यूजर्स ने भी आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्स) के पोस्ट पर ये सवाल उठाए तो IDF ने माफी मांगी.

मैप में भारत के नक्शे को गलत तरीके से दर्शाया 
आईडीएफ ने अपने हैंडल से शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मैप पोस्ट करते हुए कहा कि ईरान एक वैश्विक खतरा है और इजरायल अंतिम लक्ष्य नहीं है, यह सिर्फ शुरुआत है. इस कार्रवाई के अलावा हमारे पास  कोई और विकल्प नहीं था. नक्शे में ईरान की मिसाइल रेंज के भीतर भारत को भी दिखाया गया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खींचा ध्यान,तो मांगी माफी
पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कई यूजर्स ने जारी मैप में भारत के नक्शे की अशुद्धियों को चिह्नित किया. तब जाकर आईडीएफ ने कहा  कि यह पोस्ट सिर्फ मिसाइल रेंज में आने वाले क्षेत्र का एक चित्रण है. यह सीमाओं को सटीक रूप से चित्रित नहीं करता है. इस तस्वीर के कारण किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो उसके लिए क्षमा चाहते हैं.

इजरायल और ईरान के बीच दो तरफा हमला जारी
इजरायली सेना द्वारा साझा किए गए मानचित्र के अनुसार, भारत के अलावा  रूस, यूक्रेन, चीन और सूडान जैसे 15 देशों को भी ईरानी मिसाइलों की रेंज में आते हुए दिखाया हैं. बता दें  कि इजरायल ने शुक्रवार को तेहरान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. इसके बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर मिसाइल दागे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement